भारत सरकार एवं रेलवे भर्ती बोर्ड के खिलाफ छात्रों ने किया फतुहा में रेलवे ट्रेक जाम
◆शौर्य भारत न्यूज पटना◆
【श्याम सुंदर केशरी】
फतुहा।भारत सरकार एवं रेलवे भर्ती बोर्ड के खिलाफ छात्रों ने मंगलवार को फतुहा में रेलवे स्टेशन पर रेलवे ट्रेक जाम कर उग्र प्रदर्शन छात्र नेता सह पटना विश्वविद्यालय छात्र संध के उपाध्यक्ष निशांत यादव के नेतृत्व में प्रदर्शन कर रहे है। प्रर्दशन के कारण पटना -मोकामा रेल खंड पर ट्रेनों का परिचालन रोक दिया गया है। और विभिन्न स्टेशनों पर टेंने रूकी है।
छात्रों के उग्र प्रदर्शन में रेलवे भर्ती को लेकर छात्रों में आक्रोश देखा जा रहा है छात्रों का आरोप है कि रेलवे भर्ती बोर्ड जो एनटीपीसी का एग्जाम ली है उसमें कहीं ना कहीं धांधली किया गया है जिसको लेकर छात्र लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं उनकी मांग है कि एनटीपीसी के हुए परीक्षा की जांच की जाए जिससे कि भारत में ईमानदारी से पढ़ रहे हैं छात्रों ने बताया कि जिस उम्मीद से हम लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को वोट देने का कार्य किया था अब महसूस हो रहा है कि हमसे गलती हो गई क्योंकि जब से सरकार बनी है तब से लगभग भर्ती बंद कर दी गई है और जो भर्ती हो रही है उसमें भी धांधली हो रहा है। नरेंद्र मोदी के शासनकाल में छात्र -नौजवान बेरोजगार हो गये है।सरकारी नौकरिया सामाप्त की जा रही है। प्रदर्शन को लेकर भारी संख्या में आरपीएफ, रेल पुलिस एंव फतुहा पुलिस रेलवे स्टेशन पर छात्रों को समझा रहे है लेकिन छात्र मानने को तैयार नही है।
0 Response to "भारत सरकार एवं रेलवे भर्ती बोर्ड के खिलाफ छात्रों ने किया फतुहा में रेलवे ट्रेक जाम"
एक टिप्पणी भेजें