शराब पीने से हुई मौतों के लिए बिहार सरकार दोषी - आप
शराब पीने से हुई मौतों के लिए बिहार सरकार दोषी - आप
• सर्वदलीय बैठक बुलाकर वर्तमान शराब नीति में संशोधन करें मुख्यमंत्री - मनोज कुमार
बिहारशरीफ के छोटी पहाड़ी मुहल्ले में जहरीली शराब पीने के कारण दर्जनों मौतें हो गई है। नालंदा के जिलाधिकारी ने भी इन मौतों का प्रथम दृष्टया कारण जहरीली शराब मानते हुए थानाध्यक्ष को निलंबित किया है। वहीं घटना की खबर सुनकर आज आम आदमी पार्टी बिहार की ओर पटना से चलकर पीड़ित परिवारों से मिलने पहुंचे पार्टी के वर्तमान प्रदेश पर्यवेक्षक और पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज कुमार ने प्रेस वार्ता के दौरान आरोप लगाया कि - "बिहार शरीफ के छोटी पहाड़ी मुहल्ले में पिछले दिनों जहरीली शराब पीने से जो दर्जनों मौतें हुई है इसके लिए बिहार सरकार की त्रुटिपूर्ण शराब नीति दोषी है। माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी को यथा शीघ्र सर्वदलीय बैठक बुलाकर इसमें संशोधन करना चाहिए।
उन्होंने आम आदमी पार्टी बिहार की ओर से आगे कहा है कि -"बिहार सरकार और जिला प्रशासन शराबबंदी को लागू कराने में फेल साबित हो रही है। बीते वर्षों में वर्तमान शराबबंदी से बिहार में भारी राजस्व की हानि के साथ साथ अन्य प्रकार की अपराधिक घटनाओं में भी बेतहाशा वृद्धि दर्ज की जा रही है जो गंभीर चिंता का विषय है।"
आम आदमी पार्टी बिहार ने बिहार शरीफ में जहरीली शराब पीने से हुई दर्जनों मौतों के लिए बिहार सरकार को दोषी ठहराते हुए मृतकों के आश्रितों को मुख्यमंत्री आपदा प्रबंधन कोष से पांच पांच लाख रूपए तत्काल राहत राशि के साथ साथ कमाऊं मृतकों के परिजनो के लिए रोजगार की व्यवस्था दिए जाने की मांग बिहार के मुख्यमंत्री से की है। वहीं मृतकों के परिजनो से आप नेता मनोज कुमार के साथ छोटी पहाड़ी मोहल्ले का दौरा करने वालों में जिला प्रभारी शिवसत्य प्रभाकर, जिला प्रवक्ता प्रो स्वधर्म कुमार, सीवाईएसएस संरक्षक हिमांशु सिंह,सह जिला प्रभारी आशीष कुमार, श्रीनिवास कुमार, रविकुमार, सूर्यकुमार, अनिल प्रसाद, सादिक राजा आदि प्रमुख थे।
0 Response to "शराब पीने से हुई मौतों के लिए बिहार सरकार दोषी - आप"
एक टिप्पणी भेजें