पतंग उड़ाकर महिलाओं ने धूम धाम से मनायी मकर संक्रांति
पतंग उड़ाकर महिलाओं ने धूम धाम से मनायी मकर संक्रांति
पटना सिटी : इनर व्हील क्लब ऑफ पटना सिटी द्वारा पतंग उड़ाकर धूम धाम से मनायी मकर संक्रांति. वहीं पतंग पर इनरव्हील का लोगो लगाया गया जिससे इनर व्हील के बारे में लोगो को जानकारी हो. अध्यक्ष रुचि अरोड़ा ने बताया कि इस प्रोजेक्ट के माध्यम से हम कई संदेश दे सकते हैं, पुरानी परम्परा जो मकर संक्रांति के दिन पतंग उड़ाने का हुआ करता था. वो आज के जेनरेशन के लोग भूल गए हैं.
आज उस परम्परा को इस प्रोजेक्ट के माध्यम से हम फिर से ज़िंदा करने की कोशिश किए. वहीं पतंग व्यवसाय से जुड़े लोग निराश हो चुके है उनमें थोड़ा सा उत्साह बढ़ाने के लिए पतंग की खरीददारी की ताकि उनकी आमदनी हो सके. साथ ही इनरव्हील की ब्रांडिंग भी होती है. वहीं कोरोना के कारण हम सब बिहार, झारखंड की सभी इनर व्हील सदस्यों ने अपने अपने घर पर ही पतंगबाजी की. साथ ही क्लब की सदस्यों ने अपने अपने घर से चूड़ा, दही, तिलकूट व कंबल बाँटे. इनरव्हील का जो लक्ष्य है सेवा वह निरंतर जारी रहेगा. इसमें इनरव्हील की सभी सदस्यों ने अपने अपने घर से हिस्सा लिया.
0 Response to "पतंग उड़ाकर महिलाओं ने धूम धाम से मनायी मकर संक्रांति"
एक टिप्पणी भेजें