Advertisment

Advertisment
भाई राजेन्द्र सिंह मुख्यग्रंथी के निधन से सिख संगतों में शोक

भाई राजेन्द्र सिंह मुख्यग्रंथी के निधन से सिख संगतों में शोक

 

भाई राजेन्द्र सिंह मुख्यग्रंथी के निधन से सिख संगतों में शोक

पटना सिटी : तख्त श्रीहरिमंदिरजी, पटना साहिब गुरुद्वारा के मुख्य ग्रंथी भाई राजेंद्र सिंह का रविवार की देर रात इलाज के दौरान पीएमसीएच में निधन हो गया. गौरतलब है कि गले में कृपाण लगने से जख्मी होने के बाद उन्हें पीएमसीएच में भर्ती कराया गया था. जहां उनकी स्थिति में लगातार सुधार हो रहा था लेकिन उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी. अचानक रविवार की देर रात उनकी तबियत बिगड़ने लगी और देर रात उनका निधन हो गया. 

भाई राजेन्द्र सिंह के निधन की खबर मिलते ही सिख संगतों में शोक की लहर दौड़ पड़ी. वहीं सोमवार की पोस्टमार्टम होने के पश्चात उनका शव तख्त साहिब परिसर लाया गया. जहां सुरक्षा बदोबस्त के बीच सैंकड़ों श्रद्धालुओं ने उनका अंतिम दर्शन किया. गुरुद्वारा में अरदास के बाद उनकी शवयात्रा निकाली गयी. खाजेकला घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया. उनके पुत्र रंजीत सिंह सोढी ने मुखाग्नि दी.

     वहीं परिवार जनों ने मुख्यग्रंथी भाई राजेन्द्र सिंह के निधन के बाद नेत्रदान कराया ताकि वें मरकर भी अमर हो जाए. दधिचि देहदान समिति के सदस्य संजीव यादव की पहल पर पीएमसीएच के नेत्र अधिकोष की टीम की काउंसिलिंग व चिकित्सकों के द्वारा नेत्रदान की प्रक्रिया पूरी की गयी. 

     वहीं भाई राजेन्द्र सिंह के निधन पर प्रबंधक कमेटी के पदाधिकारियों समेत पूर्व महासचिव सरदार महेन्द्र पाल सिंह ढिल्लन, सरदार राजा सिंह, गुरविंदर सिंह, सेवादार समाज के संरक्षक त्रिलोक सिंह निषाद समेत अन्य लोगों ने गहरा शोक व्यक्त किया.

0 Response to "भाई राजेन्द्र सिंह मुख्यग्रंथी के निधन से सिख संगतों में शोक"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article