फतुहा में सरिया लदा ट्रैक्टर पलटा, दबकर दो की मौत
फतुहा में सरिया लदा ट्रैक्टर पलटा, दबकर दो की मौत।
■शौर्य भारत न्यूज पटना■
【श्याम सुंदर केशरी】
फतुहा। फतुहा -दनियांवा सड़क मार्ग के फतुहा थाना क्षेत्र के मछरियांवा मुडे़रा पुल के पास सरिया लदा एक टैक्टर सोमवार की देर शाम अनियंत्रित होकर पलट जाने से दबकर दो वयक्ति की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी ।जब की एक वयक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।मृतक की पहचान कंचनपुर निवासी नीतीश कुमार उर्फ साहेब कुमार और दूसरा बख्तियारपुर के अथमलगोला निवास पिंटू कुमार के रूप मेें हुई है।वही घायल का ईलाज दनियांवा पीएचसी में कराया जा रहा है जो कंचनपुर के निवासी है और खतरे से बाहर बताया जाता है की घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया।सूचना मिलने पर फतुहा पुलिस घटनास्थल पर पहुचकर लोगों को समझा बुझाकर जाम हटाया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पटना भेज दिया।
0 Response to "फतुहा में सरिया लदा ट्रैक्टर पलटा, दबकर दो की मौत"
एक टिप्पणी भेजें