सही खानपान से व्यक्ति स्वस्थ्य रह सकता है : नंदकिशोर यादव
सही खानपान से व्यक्ति स्वस्थ्य रह सकता है : नंदकिशोर यादव
पटना सिटी : संकल्प नेचर क्योर वैलनेस सेंटर का उद्घाटन पूर्व मंत्री सह पटना साहिब विधायक नन्द किशोर यादव एवं पटना की मेयर श्रीमती सीता साहू द्वारा किया गया. वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में रो. राजेश बल्लभ, शिशिर कुमार, प्रमोद कुमार गुप्ता, मधु मंजरी उपस्थित रहे.
इस वैलनेस सेंटर के माध्यम से लोगों को आजीवन रोग मुक्ति एवं प्राकृतिक तरीके से स्वास्थ्य लाभ प्राप्त हो यह विधि अपनायी जाएगी. वहीं नंदकिशोर यादव ने कहा कि सही खानपान से व्यक्ति स्वस्थ्य रह सकता है. वहीं फ़ूड थेरेपी के विशेषज्ञ बृजमोहन यादव ने कहा कि भोजन ही दवा है और अपने आहार को यदि सही ढंग से समझा लिया जाये तो हमें सभी रोग विशेषकर गलत जीवन शैली से सम्बंधित सभी रोगों का आसानी से इलाज़ किया जा सकता है. सबसे महत्वपूर्ण यह है कि इस विधि से चिकित्सा प्राकृतिक तरीके से की जाती है. यह थेरपी सबसे सस्ता, सबसे सुरक्षित और प्रभावशाली है जिससे सभी लोग लाभांवित हो सकते है. वहीं संकल्प संस्था की संचालिका श्रीमती सविता प्रीत एवं रो. रवि शंकर प्रीत व डॉ. सुभाष बल्लभ ने अतिथियों का स्वागत किया.
0 Response to "सही खानपान से व्यक्ति स्वस्थ्य रह सकता है : नंदकिशोर यादव "
एक टिप्पणी भेजें