उतर रक्षा गृह पर लगे आरोपों की जांच को लेकर अनुमंडल अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
• गाय घाट उतर रक्षा गृह पर लगे आरोपों की जांच कमिटी बनाकर की जाय - मनोज कुमार
पटना सिटी : गाय घाट उतर रक्षा गृह की पीड़िता महिला ने अधीक्षका वंदना गुप्ता पर महिला थाने में शिकायत कर विभिन्न प्रकार के गंभीर आरोप लगाए है. अखबारों में प्रकाशित खबरों में लड़कियों महिलाओ को नशे की सुई देकर फर्जी परिजनो को सेक्स के लिए सौंपने की खबर लगी है. वहीं जनाक्रोश को देखते हुए आम आदमी पार्टी बिहार के प्रदेश पर्यवेक्षक तथा पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष ने उत्तर रक्षा गृह का दौरा किया. वहीं
आम आदमी पार्टी के एक शिष्टमंडल ने पटना सिटी के अनुमंडलाधिकारी मुकेश रंजन को पार्टी की ओर से एक ज्ञापन सौंपते हुए मांग महिला की शिकायत पर तत्काल एफआईआर दर्ज कर उतर रक्षा गृह पर लग रहे आरोपों की जांच पटना उच्च न्यायालय के न्यायधीशों की कमीटी बनाकर कराने की बात कही है. आम आदमी पार्टी की ओर से आरोप लगाया गया है कि बिहार सरकार एफआईआर को रोकवाकर मामले को रफा दफा करना चाहती है. पूर्व बिहार प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज कुमार के साथ मौजूद अन्य नेताओं में पटना साहिब विधानसभा प्रभारी अभिषेक कुमार, साधु शरण चौधरी, प्रकाश सिन्हा, ममता घोष, उज्जवल कुमार आदि उपस्थित थे.
0 Response to "उतर रक्षा गृह पर लगे आरोपों की जांच को लेकर अनुमंडल अधिकारी को सौंपा ज्ञापन "
एक टिप्पणी भेजें