पुण्यतिथि पर याद किए गए फोटो जर्नलिस्ट कृष्ण मुरारी किशन
पुण्यतिथि पर याद किए गए फोटो जर्नलिस्ट कृष्ण मुरारी किशन
पटना/कार्यालय प्रतिनिधि
फोटो जर्नलिस्ट कृष्ण मुरारी किशन की सातवीं पुण्यतिथि बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन कार्यालय के प्रांगण में आयोजित की गयी। उपस्थित पत्रकारों ने उनकी तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके प्रति श्रद्धा व्यक्त की। वर्षों तक अपनी फोटो पत्रकारिता को लेकर ख्यातिप्राप्त फोटोग्राफर कृष्ण मुरारी किशन जीवन के प्रारंभिक क्षणोें से लेकर मृत्युप्रयंत तक पत्रकारिता को समर्पित रहे। उन्होंने अपनी एक अमिट छाप छोड़ी है, जो आज भी फोटो पत्रकारिता जगत से जुड़े लोगों के लिए प्रेरणादायी है। 1974 का छात्र आंदोलन हो या 1977 या विभिन्न राजनेताओं के विविध क्षणों को उन्होंने अपने कैमरे के माध्यम से संजीदगी का रूप दिया। बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के प्रांगण में उपस्थित पत्रकारों ने उनके व्यक्त्वि और कृतित्व पर प्रकाश डाला। इस मौके पर उपस्थित पत्रकारों ने दैनिक अखबार के खेल संवाददाता आलोक चतुवेर्दी के असामयिक निधन पर दो मिनट का मौन रखकर शोक व्यक्त किया। दिवंगत किशन के दोनो पुत्र अमृत जय किशन और सोनू किशन के साथ बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन पुनरूथान कमिटि के महासचिव मुकुंद कुमार सिंह, सचिव रजनीश कुमार आर्य , उपाध्याय आकाश कुमार ,कोषाध्यक्ष अनिल कुमार, उपाध्यक्ष आफताब आलम,
वरिष्ठ पत्रकार जय कुमार झा, पत्रकार आलोक कुमार, प्रमोद शर्मा, मनीष सिन्हा, मोहम्मद समीम, संतोष कुमार ,जावेद आलम, रंजीत डे, दीपक कुमार, एआईएसएफ के महासचिव विश्वजीत कुमार, रंजीत कुमार, नागेंद्र कुमार, ओम प्रकाश सहित दर्जनों पत्रकार उपस्थित हुए।
0 Response to "पुण्यतिथि पर याद किए गए फोटो जर्नलिस्ट कृष्ण मुरारी किशन"
एक टिप्पणी भेजें