स्वर्गीय राजेश बाबू कसेरा जी के पुण्य स्मृति में पौधरोपण
स्वर्गीय राजेश बाबू कसेरा जी के पुण्य स्मृति में पौधरोपण
पटना सिटी : स्वर्गीय राजेश बाबू कसेरा जी के पुण्य स्मृति में उनके पुत्र सुभाष कुमार उर्फ अन्नू कसेरा के अध्यक्षता में साप्ताहिक पौधारोपण कार्यक्रम के तहत् अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पटना सिटी अमित शरण जी के अनुमंडल स्थित आवासीय परिसर में दर्जनों से ज्यादा फलदार एवम् छायादार फल, जामुन, अशोक इत्यादि के पौधा लगाएं गए.
इस पुनीत कार्य में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमित शरण जी ने अपने हाथों से कई पौधा रोपण कार्य किए. वहीं उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि पौधारोपण कार्य में मेरी काफी दिलचस्पी है और पौधारोपण कार्य काफी जरूरी है. एक पौधा एक जीवन के बराबर होता है. पेड़ो से ही हमारा अस्तित्व है. इस अवसर पर पर्यावरण मित्र सुभाष कुमार उर्फ अन्नू कसेरा ने कहा कि मेरे पूज्य पिताजी स्वर्गीय राजेश बाबू कसेरा जी पुण्यात्मा थे. वें अपने सत्कर्म से सबकी सेवा करते थे. उनके असमय मृत्यु हो जाने से समाज को अपूरणीय क्षति हुयी. उनके पुण्य स्मृति में आज से सप्ताह भर रोजाना अलग अलग स्थानों पर पौधारोपण कार्य किया जाएगा, क्योंकि पेड़ पौधे जीवात्मा का रूप होते हैं. इस मौके पर मुख्य रूप से अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पटना सिटी अमित शरण, पर्यावरण मित्र सुभाष कुमार उर्फ अन्नू कसेरा, वरिष्ठ समाजसेवी कन्हाई पटेल, राजमणि पण्डित, पियूष पाण्डेय, पप्पू मेहता एवम् कृष्णा पटेल शामिल थे.
0 Response to "स्वर्गीय राजेश बाबू कसेरा जी के पुण्य स्मृति में पौधरोपण"
एक टिप्पणी भेजें