आज रेड वेलवेट होटल के सभागार में हिन्दू जागरण मंच का चिंतन बैठक हुआ। इस बैठक के मुख्य बिंदु लव जिहाद,बांग्लादेशी घुसपैठ, मतांतरण की समस्या पर विचार किया गया
आज रेड वेलवेट होटल के सभागार में हिन्दू जागरण मंच का चिंतन बैठक हुआ। इस बैठक के मुख्य बिंदु लव जिहाद,बांग्लादेशी घुसपैठ, मतांतरण की समस्या पर
विचार किया गया।
साथ ही जी टी रोड का नाम गुरु तेग बहादुर बलिदान पथ
करने के लिए सरकार से मांग करने का निर्णय लिया गया।
इस अवसर पर हिन्दू जागरण मंच के संगठन मंत्री श्री यशवंत सिंह ने आंदोलन करने की बात कही।इस अवसर पर संगठन के संयोजक जीवन जी एवम उत्तर बिहार के प्रांत अधायछ बिनोद यादव जी ने भी
विचार रखे।
इस अवसर पर पटना के प्रख्यात चिकिसक डा. अखलेश जी,प्रख्यात ज्योतिष आचार्य वेंकटेश शर्मा,ब्रजेश मुनि ,एवम स्वामी ब्रह्मानंद जी ने अपनी बातों को रखा।
इस अवसर पर महानगर महामंत्री विकाश ओझा ने अंगवस्त्र दे कर समानित किया।
इस अवसर पर श्री विवेक जी,श्री सोमेंद्र जी,राहुल मेहता जी,एवम अभय जी रोहितवर्धन जी उपस्थित रहें।
0 Response to "आज रेड वेलवेट होटल के सभागार में हिन्दू जागरण मंच का चिंतन बैठक हुआ। इस बैठक के मुख्य बिंदु लव जिहाद,बांग्लादेशी घुसपैठ, मतांतरण की समस्या पर विचार किया गया"
एक टिप्पणी भेजें