स्वामी विवेकानन्द जी के जयंती पर ऑनलाइन शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन करेगी भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ - सतीश राजू
स्वामी विवेकानन्द जी के जयंती पर ऑनलाइन शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन करेगी भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ - सतीश राजू
पटना – 09 जनवरी 2022
आज भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश पदाधिकारियों एवं जिला संयोजकों की वर्चुअल बैठक प्रदेश संयोजक श्री सतीश राजू जी के अध्यक्षता में आहूत की गई । बैठक में मुख्य रूप से आईजीआईएमएस के डॉक्टर श्री सेतु सिन्हा जी ने क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश पदाधिकारियों को कोरॉना से बचाव एवं उसके उपचार की जानकारी दी।
इस अवसर पर आईजीआईएमएस के डॉक्टर श्री सेतु सिन्हा ने पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए बताया की कोरॉना के इस नए वेरिएंट से हम सभी को सतर्क रहने की आवश्यकता है । कोरॉना का नया वेरिएंट काफी तेजी से लोगों को संक्रमित कर रहा है। कोरोना से बचाव हेतु डॉ सिन्हा ने बताया की अधिक जरूरत होने पर ही घर से बाहर निकले किसी भी पब्लिक गैदरिंग में जाने से बचे , मास्क और सेनेटाइजर का अधिक इस्तेमाल करे । सर्दी खांसी बुखार आने पर उसे नजरंदाज ना करे तुरंत कोरॉना जांच कराए ।
इस अवसर पर भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक श्री सतीश राजू ने बताया की सतर्कता ही कोरोना से बचाव का सबसे प्रभावी तरीका है हम सभी को सतर्क रहने की आवश्यकता है । साथ ही श्री राजू ने बताया की विगत लॉकडाउन में भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ द्वारा ऑनलाइन क्वीज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था उसी तर्ज पर स्वामी विवेकानन्द जी के जयंती के अवसर पर भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ द्वारा पूरे प्रदेश में शतरंज के वरीय खिलाड़ी एवं ऑनलाइन गेम के संयोजक अभिषेक सोनू जी के नेर्तित्व में ऑन लाइन शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन करेगी ।
वर्चुअल बैठक का संचालन प्रदेश सह संयोजक अंकुर वर्मा द्वारा किया गया । इस अवसर पर भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक बिरेंद्र कुमार,ऑनलाइन गेम संयोजक अभिषेक सोनू, क्षेत्रीय प्रभारी स्वर्णिम गुप्ता,सुधांशु मिश्रा, सूरज भट्ट, प्रकाश आनंद, राजीव रंजन झा,जिला संयोजक राजीव रंजन, सुमित कुमार झा,मनीषा सहित अन्य पदाधिकारी एवं जिला संयोजक शामिल हुए ।
0 Response to "स्वामी विवेकानन्द जी के जयंती पर ऑनलाइन शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन करेगी भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ - सतीश राजू"
एक टिप्पणी भेजें