बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष महेश जालान ने मारवाड़ी सेवा समिति के द्वारा स्वर्गीय पुष्पा देवी मोदी की पुण्य स्मृति में आज भगत सिंह चौक के नजदीक आयोजित कंबल एवं खिचड़ी वितरण
पटना सिटी की पुण्य भूमि जन सेवा कार्यों के लिए बिहार हीं नहीं बल्कि पूरे देश में जानी जाती है। यहां के लोगों के अंदर संस्कार के रूप में सेवा की भावना भरी हुई है। उपरोक्त बातें बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष महेश जालान ने मारवाड़ी सेवा समिति के द्वारा स्वर्गीय पुष्पा देवी मोदी की पुण्य स्मृति में आज भगत सिंह चौक के नजदीक आयोजित कंबल एवं खिचड़ी वितरण समारोह के उद्घाटन के अवसर पर कहीं। श्री जालान ने मारवाड़ी सेवा समिति के अध्यक्ष संजीव देवड़ा और उनको पूरी टीम को निरंतर सामाजिक कार्यों में संलग्न रहने के लिए धन्यवाद दिया। बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कमल नोपानी ने कहा कि कोरोना काल में भी मारवाड़ी सेवा समिति ने पटना सिटी में व्यापक स्तर पर ऑक्सीजन सेवा उपलब्ध करा कर आम आवाम की जान बचाने का काम किया था। भोजन राशन कंबल आदि उनके द्वारा निरंतर गरीबों और वंचितों को उपलब्ध कराया जाता है।
समारोह में मुख्य रूप से उपस्थित पटना की मेयर श्रीमती सीता साहू ने कंबल वितरण की शुरुआत करते हुए मोदी परिवार को इस नेक कार्य के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि दुनियाँ से चले जाने वाले लोगों की याद में इस प्रकार के पुण्य कार्य उनकी कीर्ति को अमर बना देते हैं। मारवाड़ी सेवा समिति के अध्यक्ष संजीव देवड़ा ने स्वागत वक्तव्य देते हुए कहा कि समिति समय और स्थानीय आवश्यकताओं के अनुसार निरंतर सेवा कार्य में लगी रहती है जो आगे भी जारी रहेंगे। आज समिति द्वारा 300 असहाय लोगों के बीच कंबल मफलर का वितरण किया गया और 5000 लोगों के बीच महाप्रसाद खिचड़ी एवं मासक का वितरण किया गया इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी शिवप्रसाद मोदी हनुमान सहाय गोयल राजेश कमलिया महावीर प्रसाद मोदी चंद्र प्रकाश झुनझुनवाला अतिथि के रूप में सभा को संबोधित किया इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक सुभाष पोद्दार अशोक बंका राजकुमार गोयनका संजीव यादव राजेश देवड़ा गणेश शर्मा राजू सुलतानिया मुन्ना कसेरा आशीष जॉनी दामोदर पोद्दार राजेश चौधरी रंजन मेड़तिया अनूप पोद्दार दामोदर पोद्दार सक्रिय थे
0 Response to "बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष महेश जालान ने मारवाड़ी सेवा समिति के द्वारा स्वर्गीय पुष्पा देवी मोदी की पुण्य स्मृति में आज भगत सिंह चौक के नजदीक आयोजित कंबल एवं खिचड़ी वितरण "
एक टिप्पणी भेजें