शिक्षा मंत्री द्वारा 7 फरवरी से स्कूल खोलने की सिफारिश आपदा प्रबंधन प्राधिकार से करने हेतु एसोसिएशन ने उन्हें धन्यवाद दिया।
शिक्षा मंत्री द्वारा 7 फरवरी से स्कूल खोलने की सिफारिश आपदा प्रबंधन प्राधिकार से करने हेतु एसोसिएशन ने उन्हें धन्यवाद दिया।
------- शमायल अहमद
शिक्षा मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी ने आपदा प्रबंधन प्राधिकार के होने वाली बैठक में 7 फरवरी से स्कूल खोलने की सिफारिश करने की बात कही है जिससे निजी विद्यालयों के संचालकों शिक्षकों एवं बच्चों में खुशियों का माहौल छा गया है।
प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शमायल अहमद ने कहा के शिक्षा मंत्री का यह फैसला स्वागत पूर्ण है उन्होंने कहा कि कक्षा 1 से 12वीं तक विद्यालय खोलने की घोषणा होनी चाहिए एवं एसोसिएशन ने जो मांग की थी कि 6 फरवरी से पहले यदि विद्यालय खोलने की घोषणा नहीं होगी तो 7 फरवरी से निजी विद्यालयों के संचालक राज्य शिक्षा आंदोलन का प्रारंभ करेंगे। उन्होंने कहा कि पिछले 2 वर्षों से विद्यालय बंद होने की वजह से बच्चों की पढ़ाई लगभग समाप्त हो गई थी एवं लाखों शिक्षक बेरोजगार हो गए थे एवं हजारों स्कूल बंद हो गए थे लेकिन फिर से विद्यालय खुलने के बाद लोगों की आर्थिक स्थिति बेहतर होने की संभावनाएं हैं उन्होंने राज्य सरकार से आग्रहं किया के बन्द समय के जितने भी तरह के विद्यालय से संबंधित टैक्स है उसे माफ किया जाना चाहिए क्योंकि सभी संचालकों की स्थिति दयनीय हो चुकी है और फिर से उनको मुख्य धारा में आने के लिए सरकार से सहयोग की अपेक्षा है।
0 Response to "शिक्षा मंत्री द्वारा 7 फरवरी से स्कूल खोलने की सिफारिश आपदा प्रबंधन प्राधिकार से करने हेतु एसोसिएशन ने उन्हें धन्यवाद दिया।"
एक टिप्पणी भेजें