वार्ड 70 में पार्षद ने किया सामुदायिक भवन के प्रथम तल का शिलान्यास
वार्ड 70 में पार्षद ने किया सामुदायिक भवन के प्रथम तल का शिलान्यास
पटना सिटी : वार्ड नंबर 70 के पिरदमडिया काली स्थान सामुदायिक भवन के प्रथम तल का शिलान्यास पार्षद विनोद कुमार के कर कमलों द्वारा संपन्न हुआ. इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विनोद कुमार ने कहा कि मैं अपने वार्ड को सभी क्षेत्रों की समुचित विकास करने का हर संभव प्रयास कर रहा हूँ. इस विकास की कड़ी में ही पीरदमडीया में उच्च प्रवाही बोरिंग पाइप लाइन का विस्तार, सामुदायिक शौचालय, राशन कार्ड, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, रोशनी की व्यवस्था सहित अनेकों कार्य किया गया. वहीं जो कार्य बचा हुआ है उसके लिए मैं अथक परिश्रम कर रहा हूँ.
इस कार्यक्रम में अर्जुन पासवान, कृष्णा पासवान, डॉ. विरेन्द्र पासवान, विनोद पासवान, विरमानी पासवान, राजेंद्र पासवान, संतलाल पासवान, विद्याभूषण प्रभाकर सहित अन्य दर्जनों गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.
0 Response to "वार्ड 70 में पार्षद ने किया सामुदायिक भवन के प्रथम तल का शिलान्यास"
एक टिप्पणी भेजें