स्वयं सेवी संस्था "प्रथम" के द्वारा मनाया गया मां सरस्वती की पूजा
*स्वयं सेवी संस्था "प्रथम" के द्वारा मनाया गया मां सरस्वती की पूजा*
स्वयं सेवी संस्था "प्रथम" द्वारा माँ सरस्वती की पूजा बहुत ही हर्षोल्लास से मनाया गया । इस अवसर पर संस्था में सहयोग करने वाली स्वयंसेविका , सेकंड चांस में पढ़ने वाली बालिकाओं ने मां की पूजा अर्चना की एवं आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर पटना की महापौर सीता साहू , वार्ड न. 53 की वार्ड पार्षद किरण मेहता, वार्ड -59 नीलम देवी , पार्षद प्रतिनिधि लड्डू चंद्रवंसी,वार्ड 53 के पार्षद प्रतिनिधि सिदार्थ , धीरज मेहता आदि उपस्थित होकर मां की पूजा अर्चना किये । इस अवसर पर राजेश कुमार पाण्डेय, रश्मि सिन्हा, सोनी कुमारी , सुधांशु कुमार ,कुंदन कुमार ,रुपम कुमारी ,सुबोध कुमार ,सुनील कुमार ,विकाश कुमार ,रोहित कुमार ,अमन कुमार ,पायल कुमारी ,स्नेहा रानी ,सबिता कुमारी एवं अन्य सदस्य मौजूद थे।
0 Response to "स्वयं सेवी संस्था "प्रथम" के द्वारा मनाया गया मां सरस्वती की पूजा"
एक टिप्पणी भेजें