उत्तर प्रदेश जिला बाराबंकी देवा के ग्राम पीड़ निवासी जितेंद्र कुमार मौर्य की होनहार पुत्री निहारिका मौर्या ने यूजीसी नेट में जेआरएफ अंग्रेजी बिषय में पहले प्रयास में 99.46% अंक हासिल किए हैं
उत्तर प्रदेश जिला बाराबंकी देवा के ग्राम पीड़ निवासी जितेंद्र कुमार मौर्य की होनहार पुत्री निहारिका मौर्या ने यूजीसी नेट में जेआरएफ अंग्रेजी बिषय में पहले प्रयास में 99.46% अंक हासिल किए हैं!
निहारिका ने कक्षा 10कक्षा एवं 12 कक्षा की परीक्षा आवास विकास स्थित जयहिंद इंटर कॉलेज से उत्तीर्ण की थी! स्नातक लखनऊ विश्वविद्यालय एवं पीजी हिंदू विश्वविद्यालय बनारस से उत्तीर्ण की है! छात्रा ने बताया कि किसी भी कोंचिग संस्थान में अध्ययन नहीं किया! स्वअध्याय करके यूजीसी नेट जेआरएफ अंग्रेजी बिषय में 99.46% के साथ परीक्षा उत्तीर्ण की है!
वहीं बधाई देने वाले भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय मधेपुरा के स्नातकोत्तर विज्ञान संकाय के कौंसिल मेंबर सह आंतरिक परिवाद समिति सदस्य एवं शोधार्थी रसायन शास्त्र के बिट्टू कुमार, स्नातकोत्तर रसायन शास्त्र सहायक रामनरेश भारती, केशव जी , बिहारीगंज प्रथामिक सब्जी उत्पादक सहकारी समिति लि०के अध्यक्ष डीके कुमार, भूषण मेहता, आदि ने बधाई दी!!!
0 Response to "उत्तर प्रदेश जिला बाराबंकी देवा के ग्राम पीड़ निवासी जितेंद्र कुमार मौर्य की होनहार पुत्री निहारिका मौर्या ने यूजीसी नेट में जेआरएफ अंग्रेजी बिषय में पहले प्रयास में 99.46% अंक हासिल किए हैं"
एक टिप्पणी भेजें