मुख्यमंत्री मां वैष्णो देवी ब्लड सेंटर का कल करेंगे उद्घाटन
*मुख्यमंत्री मां वैष्णो देवी ब्लड सेंटर का कल करेंगे उद्घाटन*
*मुख्यमंत्री नीतीश कुमार* रविवार 27 फ़रवरी को मां वैष्णो देवी ब्लड सेंटर का उद्घाटन दिन में साढ़े दस बजे करेंगे. साथ ही सेंटर में स्थापित स्व. ओ पी साह की प्रतिमा का अनावरण भी करेंगे। यह जानकारी माँ वैष्णो देवी सेवा समिति के संस्थापक सदस्य मुकेश हिसारिया ने दिया। हिसारिया ने बताया कि पटना के दरियापुर में नवस्थापित एवं अत्याधुनिक मां ब्लड सेंटर के उद्घटन के मौके पर राज्य सभा सदस्य एवं पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय एवं भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी भी उपस्थित रहेंगे. हिसारिया ने बताया कि सेंटर पर बनाये गए माँ वैष्णव देवी दरबार का लोकार्पण माँ वैष्णव देवी दरबार, कटरा के मुख्य पुजारी आदरणीय अमीर चन्द पुजारी द्वारा 11 बजे दिन में किया जाएगा। दरबार के लोकार्पण के मौके पर जम्मू के स्वामी हृदयानंद गिरी एवं लखनऊ सी आर पी एफ के डी आई जी सुनील कुमार की गरिमामय उपस्थिति रहेगी।
मौके पर समिति के अध्यक्ष सुशील सुन्दरका ने बताया कि
रक्त सम्बन्धी गंभीर बिमारियों जैसे थैलीसिमिया, हीमोफीलिया और एप्लास्टिक एनीमिया से पीड़ित मरीजों को अब खून के लिए ज्यादा भटकना नहीं पड़ेगा. उनकी रक्त सम्बन्धी आवश्यकताओं की पूर्ति माँ ब्लड सेंटर से हो सकेगी.
सुन्दरका ने बताया कि यह बिहार का पहला नन कमर्शियल ब्लड सेंटर है जहाँ से थैलीसिमिया, हीमोफीलिया और एप्लास्टिक एनीमिया से पीड़ित मरीजों सहित बेहद निर्धन लोगों को निःशुल्क ब्लड उपलब्ध कराया जाएगा. इस तरह की मरीजों को अभी तक इलाज के लिए दर -दर भटकना पड़ता था. कई बार तो उन्हें बिहार से बाहर भी जाना पड़ता था जो उनके परिजनों के लिए काफी खर्चीला एवं यात्रा सम्बन्धी परेशानियों से भरा होता था.
मौके पर समिति के सचिव कमलेश सिंह ने बताया कि वर्ष 2010 में समाज सेवा के लिए तत्पर युवाओं की टोली द्वारा स्थापित माँ वैष्णो देवी सेवा समिति इस वर्ष से नए कलेवर में नज़र आएगी और इस ब्लड सेंटर के जरिये समाज सेवा के बड़े उद्देश्यों को पूरा किया जा सकेगा.
मौके पर समिति के कोषाध्यक्ष सतीश अग्रवाल ने बताया कि माँ वैष्णो देवी सेवा समिति द्वारा पिछले कई वर्षों से नियमित रूप से रक्तदान शिविर का संचालन किया जा रहा है. यही नहीं, संस्था द्वारा अब तक आर्थिक रूप से कमजोर 488 कन्याओं की शादी भी संपन्न करायी गयी है.
0 Response to "मुख्यमंत्री मां वैष्णो देवी ब्लड सेंटर का कल करेंगे उद्घाटन"
एक टिप्पणी भेजें