शहीद जगदेव प्रसाद की जयंती शताब्दी महापर्व के रूप में धूम धाम से मनायी गयी
पटना सिटी : शहीद जगदेव प्रसाद की जयंती समारोह धूम धाम से मनायी. बिहार के लेनिन के रूप में मशहूर तथा पिछड़ों एवं अभिवंचितों के अधिकार के लिए अपने प्राण की आहुति देनेवाले शहीद जगदेव प्रसाद की जयंती पर संस्था कुशवाहा एकता कल्याण समिति द्वारा शताब्दी जयंती पर्व का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय बेगमपुर स्थित शहीद जगदेव पार्क में सम्पन्न हुआ. वहीं कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि बिहार के पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी, विशिष्ट अतिथि पटना की महापौर सीता साहू ,पूर्व सांसद व वर्तमान में उजियारपुर के विधायक आलोक कुमार मेहता तथा शहीद जगदेव प्रसाद जी की सुपुत्री मधु सिंह, वार्ड 62 की पार्षद तारा देवी एवं अन्य अतिथियों की मौजूदगी में शहीद जगदेव की मूर्ति पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि के साथ संपन्न हुआ.
कार्यक्रम में शहीद जगदेव एवं सामाजिक न्याय के प्रतिबद्ध समाजसेवियों, शिक्षकों, वकीलों एवं चिकित्सकों आदि का सम्मान किया गया. वहीं पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि शहीद जगदेव व्यवस्था परिवर्तन के लिए संघर्ष एवं अभियान के प्रतीक थे. उनकी सरकार निश्चय ही शहीद जगदेव के नाम एवं मिशन को आगे बढ़ाने हेतु विश्वविद्यालय की स्थापना की पहल करेगी. वहीं पूर्व सांसद व वर्तमान में उजयारपुर विधायक आलोक कु० मेहता ने कहा कि शहीद जगदेव बाबू एक समान तथा अनिवार्य शिक्षा के पैरोकार थे तथा शोषितों की मुक्ति हेतु विधान मंडलों में समुचित प्रतिनिधित्व के समर्थक थे. वहीं शहीद जगदेव प्रसाद की पुत्री मधु सिंह ने कहा कि महात्मा ज्योतिबा फुले, ई वी रामास्वामी पेरियार, डॉ०अंबेडकर और मानवतावादी रामस्वरूप वर्मा के विचारों को कार्यरूप देने वाले शहीद जगदेव प्रसाद ही थे. उन्होंने आगे कहा कि मेरे लिए इतना ही काफी है कि मैं शहीद जगदेव जी की सुपुत्री के रूप में अंतिम सांस लूँ. वहीं सभा को अजय कुशवाहा, वार्ड -62 के पार्षद -प्रतिनिधि उमेश मेहता, श्वेता शिखा, विजय कुमार सिंह, जयशंकर प्रसाद पिंटू, प्रदीप मेहता, विनीत कुशवाहा, कुशवाहा नन्दन, मधु मंजरी, अमन सिंह कुशवाहा, कॉ० देवरत्न प्रसाद, वसीउद्दीन अहमद आदि ने संबोधित किया. सभा का कुशलतापूर्वक संचालन युवा समाजसेवी रोशन कुमार मेहता ने किया. स्वागत भाषण सहसंयोजक अमरनाथ प्रसाद तथा धन्यवाद ज्ञापन समिति अध्यक्ष विनय कृष्ण मौर्य ने किया. इस अवसर पर अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा के अध्यक्ष शंकर मेहता, महासचिव नरेश मेहता, दीपक मेहता, हेमलता कुशवाहा, पार्षद स्मृति रानी, किरण मेहता, सुनीता देवी, सुलेखा सिंह, संजीव कुमार यादव, डॉ०सीपी सिन्हा, बजरंगी मेहता, सुरेंद्र प्रभाकर, मनोज मेहता, भोला पासवान, पप्पू मेहता, श्रवण कुमार, सरदार त्रिलोक सिंह निषाद, अबुल मुज़फ्फर, रंजन मेहता, प्रमोद कुमार, पूनम मेहता, रामउद्गारगार सिंह, सुरेश मेहता, रविंद्र कुमार मेहता, शिव मेहता, प्रफुल्ल पाण्डेय, बाबा विवेक द्विवेदी, सुमन सौरभ, सागर जायसवाल, शिखा मेहता, अलख मेहता, अजीत सिंह कुशवाहा मौजूद थे.
0 Response to "शहीद जगदेव प्रसाद की जयंती शताब्दी महापर्व के रूप में धूम धाम से मनायी गयी"
एक टिप्पणी भेजें