बजट पर नीतीश कुमार और जदयू के विरोधाभासी बयान से से बिहार के हितों का हो रहा है नुकसान- एजाज़ अहमद
बजट पर नीतीश कुमार और जदयू के विरोधाभासी बयान से से बिहार के हितों का हो रहा है नुकसान- एजाज़ अहमद
बिहार प्रदेश राजद के प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि केंद्रीय बजट पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जनता दल यू के नेताओं के विरोधाभासी बयान से यह स्पष्ट होता है कि डबल इंजन सरकार को बिहार के हितों की चिंता नहीं है। जहां एक ओर अपनी कुर्सी की चिंता मे नीतीश कुमार नरेंद्र मोदी को खुश रखने के लिए बजट को सकारात्मक बताकर तारीफ कर रहे हैं, वही दूसरी ओर अपनी पार्टी के नेताओं से बिहार की जनता के बीच भ्रम की स्थिति खड़ा करने के लिए बजट को निराशाजनक और बिहार के खिलाफ बताने के लिए बयान दिलवा रहे हैं,यह कैसी राजनीति है नीतीश जी कि आप बजट की तारीफ करें और पार्टी की ओर से नेता बजट का विरोध करें , इस तरह की राजनीति अगर किसी से सीखना हो तो वह आप से सीखें।
एजाज ने आगे कहा कि बजट में जिस तरह से बिहार की उपेक्षा की गई है उससे यह स्पष्ट होता है कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार का बिहार के प्रति समुचित सोच और दृष्टिकोण नहीं है। और डबल इंजन सरकार पूरी तरह से बिहार के हितों के विरुद्ध कार्य कर रही है । केंद्रीय बजट में ना तो बिहार के विशेष राज्य के दर्जा पर चर्चा हुई और ना ही विशेष पैकेज दिया और ना ही विशेष अवसर की बातें की गई । सभी मुद्दों से बिहार की जनता का ध्यान भटकाने के लिए ही जदयू और भाजपा पुनः नूरा कुश्ती का खेल शुरू कर दी है और एक दूसरे के खिलाफ दिखावे के लिए बयानबाजी करके दोनों दल कुर्सी कुर्सी का खेल खेल रहे हैं जबकि स्थानीय निकाय के विधान परिषद चुनाव में दोनों दलों ने मिल बैठकर समझौता कर लिया ,लेकिन बिहार के हितों की जब भी बात आती है तो दोनों दल एक दूसरे से जूतमपैजार की स्थिति पैदा कर बिहार की जनता को उनके हालात पर छोड़ देना चाहते हैं । नीति आयोग की रिपोर्ट से ही ये स्पष्ट होता है कि मानवीय सूचकांक के साथ-साथ विकास के मामले मे बिहार सबसे फिसड्डी राज्य है ,और यह सब डबल इंजन सरकार के बिहार विरोधी सोच के कारण बना है। और बजट में यह साफ तौर से दिखाई दिया कि और कहा कि लोक-लुभावना नारा और वादा करने वाली सरकार सिर्फ अपने मन की बात करती है जन और बिहार के प्रति इसकी कोई सोच नहीं है।
0 Response to "बजट पर नीतीश कुमार और जदयू के विरोधाभासी बयान से से बिहार के हितों का हो रहा है नुकसान- एजाज़ अहमद"
एक टिप्पणी भेजें