प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के इशारे पर नवाब मल्लिक की गिरफ्तारी बेहद शर्मनाक - राणा
बिहार प्रदेश राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के संयोजक श्री राणा रणवीर सिंह के नेतृत्व में महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मल्लिक को ई डी द्वारा गिरफ्तार किए जाने के विरोध में पटना के आयकर गोलम्बर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला दहन किया पुतला दहन के बाद मीडिया कर्मियों से बात करते हुए एनसीपी के प्रदेश संयोजक राणा रणवीर सिंह ने कहा कि श्री नवाब मल्लिक ने भाजपा के चहेते एसीबी के पूर्व अधिकारी समीर बानखेरे के खिलाफ सबूत पेश किया था जिसके कारण भाजपा एवं समीर बानखेरे की मिलीभगत सामने आई थी जिसकी परिणामस्वरूप बानखेरे को पद से हटाया गया था उसी हार से तिलमिलाए भाजपा नेताओं ने साजिस के तहद नबाब मल्लिक को ई डी के द्वारा झूठे आरोप लगाते हुए गिरफ्तार किया गया जो बहुत ही शर्मनाक एवं बदले की कारवाई है। श्री राणा ने आगे बताया कि विपक्षी पार्टियों को कभी सुप्रीम कोर्ट कभी सीबीआई तो कभी ई डी जैसी संस्थाओं का दुरुपयोग कर डराया जाता रहा है लेकिन इस बार नरेन्द्र मोदी ने देश के शेर शरद पवार जी से पंगा लिया है जो भाजपा के ताबूत में अंतिम कील साबित होगा। श्री राणा ने कहा कि नरेन्द्र मोदी सरकार को थोड़ी सी भी शर्म बची है तो निरब मोदी , मेहुल चौकसी , विजय माल्या एवं ललित मोदी को गिरफ्तार करके भारत लाए लेकिन मोदी सरकार ऐसा नहीं करेगी क्योंकि अगर इन भगोड़ों को भारत लाया गया तो भाजपा के कई नेताओं का इनसे संबंध उजागर हो सकता है यही बजह है कि देश की जनता को ज्वलनशील मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए विपक्षी पार्टियों के नेताओं पर झूठे आरोप लगाया जाता है। श्री राणा ने केंद सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि नवाब मल्लिक को अविलंब रिहा नहीं किया गया तो बिहार एनसीपी केन्द्र सरकार के खिलाफ सम्पूर्ण बिहार में जोरदार आंदोलन करेगी। अपने संबोधन में एनसीपी के प्रदेश युवा अध्यक्ष सुधाकर श्रीवास्तव ने कहा कि केन्द्र सरकार बेरोजगारी , महंगाई भ्रष्टाचार एवं घोटाला से ध्यान भटकाने के लिए विपक्षी पार्टियों के नेताओं पर झूठा आरोप लगाकर अपने कुकर्मों को छुपा रही है । पुतला दहन कार्यक्रम में पार्टी के अनेक साथी मौजूद थे जिसमें प्रमुख हैं - एनसीपी के युवा अध्यक्ष सुधाकर श्रीवास्तव , पूजा सिंह , अतुल कुमार सिंह अधिवक्ता , इरफानुलहक , डॉ एम भारती , रंजीत कुमार यादव , संजय सिंह , शिशोदिया सतीश कुमार झा , अनिल कुमार सिंह , संजय कुमार , राकेश रंजन , रोहित यादव , अजित सिंह , सुनील कुमार सिंह , विनोद कुमार अधिवक्ता , पुरुषोत्तम सिंह , रामजनम प्रसाद यादव , लखन कश्यप , ओमप्रकाश , राहुल सिन्हा , राज कश्यप , अम्बर सिंह , अमित कुमार श्रवण यादव ,मनोज कुमार आदि।
0 Response to "प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के इशारे पर नवाब मल्लिक की गिरफ्तारी बेहद शर्मनाक - राणा"
एक टिप्पणी भेजें