महामहिम राज्यपाल बिहार करेंगे डाक टिकट प्रदर्शनी का उद्घाटन
महामहिम राज्यपाल बिहार करेंगे डाक टिकट प्रदर्शनी का उद्घाटन | 24 से शुरु होकर 27 फ़रवरी तक चलेगी राज्य स्तरीय डाक टिकट प्रदर्शनी । देश भर के फिलैटेलिस्टों का होगा जमावड़ा।
राज्य में पहली बार होने जा रही वर्चुअल माध्यम से प्रदर्शनी का आयोजन।
बिहार में राज्य स्तरीय डाक टिकट प्रदर्शनी बिहार डिजिपेक्स-2022 (BIHAR DIGIPEX-2022) का आयोजन 24 से 27 फरवरी तक किया जा रहा है। इस प्रदर्शनी का उद्घाटन महामहिम राज्यपाल श्री फागू चौहान के करकमलों द्वारा होगा। दस वर्षों बाद इस तरह की अनूठी राज्य स्तरीय डाक टिकट प्रदर्शनी का आयोजन हमारे पटना शहर में होने जा रहा है। इससे पहले यह आयोजन 2012 में किया गया था। इस आयोजन में बिहार के पटना सहित सुदूर जिलों के बहुसंख्यक डाक टिकट संग्रहक (philatelist) भी हिस्सा ले रहें हैं। इन डाक टिकट संग्रहकों का, डाक संग्रह भी इस प्रदर्शनी का एक अहम् हिस्सा बनेगी।
ज्ञात हो कि पटना जी. पी. ओ. के प्रांगण में राज्य स्तरीय डाक टिकट प्रदर्शनी (BIHAR DIGIPEX 2022) को ऑनलाइन/वर्चुअल तरीके से दिनांक 24 फरवरी से 27 फरवरी 2022 तक आम जन के लिए प्रदर्शित किया जायेगा। इसका अवलोकन देश के समस्त छात्र-छात्राएं, युवा इत्यादि कर सकेगें। जिसका वेव साईट www.bihardigipex2022.com है। इस प्रदर्शनी का थीम "इंडिया रिच कल्चरल हेरिटेज" रखा गया है।
उद्घाटन समारोह में तीन विशेष आवरण का अनावरण जो की राजभवन बिहार, सुखेत मॉडल और अनसँग हीरोज पर आधारित होगा । साथ ही पुरे कार्यक्रम के दौरान भारतीय डाक- रेलवे संबंध , मगही पान , •महिला शशक्तिकरण, बेटी पढ़ाओ, ईपिक + वोट, पाटली वृक्ष, पंचायती राज संस्थान, कोविड मेडिकल किट, एवं शराबबंदी पर भी विशेष आवरण का विमोचन किया जाएगा।
उद्घाटन समारोह में बाल पुरस्कार प्राप्त धीरज कुमार को सम्मानित किया जायेगा।
• भारतीय डाक विभाग पर्यावरण, नदी, जल एवं जलीय विलुप्तप्राय प्राणियों के संरक्षण हेतु प्रतिबद्ध है। और इसी के तहत 'डिजिपेक्स २०२२' के दौरान गंगा नदी से जुड़े हुए जलीय जीवों जैसे डॉलफिन, परियाल
0 Response to "महामहिम राज्यपाल बिहार करेंगे डाक टिकट प्रदर्शनी का उद्घाटन "
एक टिप्पणी भेजें