Advertisment

Advertisment
दो नेत्रदानी परिवार का सुशील कुमार मोदी ने किया सम्मान

दो नेत्रदानी परिवार का सुशील कुमार मोदी ने किया सम्मान


 दो नेत्रदानी परिवार का सुशील कुमार मोदी ने किया सम्मान 

पटना सिटी : पटना साहिब के मुख्यग्रंथी सरदार राजेंद्र सिंह एवं प्रसिद्ध समाजसेवी श्री केवल अरोड़ा जी के देहांत के पश्चात दधीचि देहदान समिति की पहल पर दोनों परिवार ने नेत्रदान कराकर समाज को मानवता का सन्देश दिया है. आज उन दोनो परिवारों के आवास पर दधीचि देहदान समिति के मुख्य संरक्षक, राज्य सभा सांसद सह पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, महासचिव पदमश्री विमल जैन एवं समिति के सदस्यों द्वारा दोनों परिवारों को अंगवस्त्र एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया. 



दधीचि देहदान समिति सदस्य संजीव कुमार यादव एवं भारत विकास परिषद अध्यक्ष विवेक माथुर के प्रयास से यह नेत्रदान संपन्न हुआ


था. मुख्यग्रंथी सरदार राजेंद्र सिंह एवं केवल अरोड़ा जी की आँखों सें कम से कम चार नेत्रहीनों को दृष्टि मिल सकेगी. इस अवसर पर PMCH के नेत्र बैंक की टीम द्वारा नेत्रदान की प्रकिया पूरी करने के लिए समिति ने साधुवाद दिया. वहीं श्री मोदी ने कहा कि मृत्यु सुनिश्चित है परन्तु मृत्यु के पश्चात भी अमर होनें का श्रेष्ट तरीका है -नेत्रदान. इस अवसर पर समिति के कोषाध्यक्ष प्रदीप चौरसिया एवं सदस्यगण अरुण सत्यमूर्ति, संजीव यादव, पवन केजरीवाल एवं अनंत अरोड़ा पुष्पाजंलि अर्पित कर विनयाजंलि अर्पित की. वहीं महासचिव पदम श्री विमल जैन ने उपस्थित परिवार के सदस्यों एवं मोहल्ले के लोगों को आह्वान किया की महर्षि दधीचि कि इस अंगदान की परम्परा को पुनर्जीवित करें तथा पीड़ित मानवता की सेवा में अपना योगदान करें.

0 Response to "दो नेत्रदानी परिवार का सुशील कुमार मोदी ने किया सम्मान "

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article