डिस्कोउंटो ने शनिवार को अपनी शाखा नालंदा जिले के बिहारशरीफ मे भी खोल ली
डिस्कोउंटो ने शनिवार को अपनी शाखा नालंदा जिले के बिहारशरीफ मे भी खोल ली। ये डिस्कोउंटो का 48वा मार्ट है जिसका शुभारम्भ माननीय प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमान सुधीर कुमार जी द्वारा फीता काट कर किया गया जहा डिस्कोउंटो के मैनेजिंग डायरेक्टर आकाश कुमार सिन्हा, डायरेक्टर यशोदा सिन्हा, अमित कुमार और बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर चन्दन पांडे उपस्थित रहे।इस मौके पर सुधीर कुमार जी मे कहा मार्ट के खुलने से हज़ारो उपभोक्ताओं का फायदा होगा साथ ही उन्होंने डिस्कोउंटो के उज्जवल भविष्य की कामना भी की।मार्ट मे रोज़मर्रा के जरुरत के सामान एक छत के नीचे मिलने से क्षेत्रीय लोगो को काफ़ी सहूलियत मिलेगी।
Excellent
जवाब देंहटाएं