
चिराग़ पासवान और उनके परिवार ने 12 जनपथ का बंगला ख़ाली कर दिया
चिराग़ पासवान और उनके परिवार ने 12 जनपथ का बंगला ख़ाली कर दिया है.बंगला ख़ाली कराने के तरीक़े पर चिराग़ पासवान की पार्टी एलजेपी (आर) के बिहार sc /st के परशुराम पासवान ने सवाल खड़ा किया है।उन्होंने कहा कि यह पूरी तरह से गलत है उनके बंगले को खाली करने की साजिश कहि न कही नीतीश कुमार के द्वारा बीजेपी पर दिए गए दवाब का नतीजा है और केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस के साजिश का भी नतीजा है।वही स्वर्गिय रामविलास पासवान के बंगले को खाली करने से लोजपा रामविलास के कार्यकर्ता काफी मायूस है बिजेपी के कई माननीयों के बंगले को भी खाली कराने की मांग लोजपा नेताओ ने की है।
0 Response to "चिराग़ पासवान और उनके परिवार ने 12 जनपथ का बंगला ख़ाली कर दिया"
एक टिप्पणी भेजें