Advertisment

Advertisment
श्री श्याम मंदिर सेवा ट्रस्ट पटना सिटी के तत्वाधान में आगामी 13 एवं 14 मार्च को 18वां श्री श्याम फागुन महोत्सव 2022 बहुत ही धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया

श्री श्याम मंदिर सेवा ट्रस्ट पटना सिटी के तत्वाधान में आगामी 13 एवं 14 मार्च को 18वां श्री श्याम फागुन महोत्सव 2022 बहुत ही धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया

श्री श्याम मंदिर सेवा ट्रस्ट पटना सिटी के तत्वाधान में आगामी 13 एवं 14 मार्च को 18वां श्री श्याम फागुन महोत्सव 2022 बहुत ही धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया है कार्यक्रम के संयोजक मनीष हरलालका एवं राहुल अग्रवाल ने बताया कि खाटू वाले श्री श्याम प्रभु का 18 वां फागुन महोत्सव इस वर्ष बहुत ही धूमधाम से मनाया जाएगा पिछले 2 वर्षों से कोरोणा काल को देखते हुए या महोत्सव बहुत ही सादगी रूप से बनाया गया था इस वर्ष प्रभु की असीम अनुकंपा से 13 मार्च को श्री बिहारी जी मिल्स मालसलामी में खाटू वाले श्री श्याम प्रभु का अलौकिक शृंगार 56 भोग रासलीला के साथ भजन संध्या का भव्य आयोजन होगा इस अवसर पर राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त सुरजीत सिंह अलबेला कानपुर एवं मिली मुखर्जी टाटानगर द्वारा भजनों की रस गंगा बहाई जाएगी 14 मार्च को श्री बिहारी जी मिल से एक विशाल निशान शोभायात्रा 1100 भक्त लेकर अशोक राज पथ होते हुए श्री श्याम मंदिर राजाराम लेन में प्रभु को अर्पित करेंगे महोत्सव की तैयारी प्रारंभ हो गई है इस वर्ष शोभा यात्रा का मुख्य आकर्षण मराठा ढोल ग्रुप अपनी प्रस्तुति देगा साथ ही 11 किलो के दो चांदी के निशान प्रभु श्री श्याम को चढ़ाया जाएगा महोत्सव को सफल बनाने के लिए अमर अग्रवाल अध्यक्ष दिलीप डिडवानिया सचिव रमन शाह प्रदीप जैन संजीव देवड़ा भरत सुलतानिया मनोज अग्रवाल श्रवण सुल्तानिया राजू गोयनका गोपी शर्मा सोनू बेरीवाल बलराम अग्रवाल अक्षत जैन सहित श्याम सेना के सदस्य सक्रिय हैं
 

0 Response to "श्री श्याम मंदिर सेवा ट्रस्ट पटना सिटी के तत्वाधान में आगामी 13 एवं 14 मार्च को 18वां श्री श्याम फागुन महोत्सव 2022 बहुत ही धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया "

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article