होली की मस्ती में सराबोर होकर ढ़ोल मंजीरे की थाप पर झूम रही क्लब की महिलाऐ
पटना सिटी : इनर व्हील क्लब ऑफ पटना सिटी की ओर से अरोड़ा हाउस में होली की धूम मची. ढोल मंदिरों की थाप पर थिरके क्लब की महिलाएं. वहीं अध्यक्ष रुचि अरोड़ा ने बताया कि आयोजित होली मिलन में 100 इनर व्हील की सदस्यों ने हिस्सा लिया. सभी ने एक दूसरे को गले मिलकर, अबीर गुलाल लगाकर होली गाकर एक दूसरे को बधाई दी. सभी ने फूलों की होली और आर्गेनिक अबीर से होली खेली और बिहार वासियों में खुशहाली आये तथा कोरोना से मुक्ति मिले इसकी कामना की. वहीं होली के दिन इनर व्हील समाज सेवा के कार्यों में तेजी लाने का संकल्प लिया.
वहीं नारी सशक्तिकरण पर भी चर्चा हुई. खूब बजे ढोलक मजीरा होली गीतों की धूम रही. सभी महिलाएं होली गीतों में झूमते नजर आयी. होली मिलन को सफल बनाने में अध्यक्ष रुचि अरोड़ा, सचिव ममता शर्मा, रश्मि अरोड़ा, सुप्रिया, सुधा, शालीनि, रुपाली, तरु, कविता अरोड़ा, लता कपूर, शगुन, मधु, प्रीति, ज्योति राठी, नीलम,रेणु, रुचिता समेत अन्य लोग उपस्थित थी.
0 Response to "होली की मस्ती में सराबोर होकर ढ़ोल मंजीरे की थाप पर झूम रही क्लब की महिलाऐ"
एक टिप्पणी भेजें