
वार्ड 69 में 100 लाभार्थियों का जीरो बैलेंस पर खाता खोला गया
वार्ड 69 में 100 लाभार्थियों का जीरो बैलेंस पर खाता खोला गया
शौर्य/पटना सिटी : बैंक ऑफ बड़ौदा पटना सिटी शाखा ने वार्ड 69 में बैंक में खाता खोलने को लेकर कैंप का आयोजन किया गया. वार्ड 69 के कार्यालय पानी टंकी मथनीतल में कैंप का आयोजन किया गया. वार्ड पार्षद विकास कुमार मेहता उर्फ़ विक्की मौर्य ने बताया कि सरकार की सभी सुविधा जनता को सीधे उनके बैंक अकाउंट से मिल रही है, जिनका बैंक अकाउंट नहीं है वें लाभ से वंचित है.
उनलोगो के पास बैंक अकाउंट खोलने के लिए भी पैसे नहीं है, इसलिए उनसभी लोगों का जीरो बैलेंस पर खाता खोला गया ताकि उन्हें भी सरकारी लाभ प्राप्त हों सके. वार्ड पार्षद के पहल द्वारा बैंक ऑफ बड़ौदा पटना सिटी के माध्यम से नि:शुल्क जीरो वैलेंस से अकाउंट खोला गया. इस शिविर में लगभग 100 लोगों का खाता खोला गया. इस मौके पर संजय, मुन्ना गौड, गौतम समेत अन्य लोग मौजूद थे.
0 Response to "वार्ड 69 में 100 लाभार्थियों का जीरो बैलेंस पर खाता खोला गया"
एक टिप्पणी भेजें