बच्चों में डिजिटल बैंकिंग को लेकर जागरूकता कैम्प आयोजित
बच्चों में डिजिटल बैंकिंग को लेकर जागरूकता कैम्प आयोजित
पटना सिटी : भारतीय रिज़र्व बैंक,पटना द्वारा इन्फेंट जीसस स्कूल में ई–बात जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें लगभग 150 बच्चों एवं शिक्षिकाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया. स्कूल के निदेशक पास्कल पीटर ओस्ता, प्रधानाचार्य रंजन जोसेफ, स्कूल की पी.आर.ओ शुभदा कुलकर्णी उपस्थित थी. भारतीय रिज़र्व बैंक के सहायक महाप्रबंधक संजीव कुमार सहित अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित रहे. वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सहायक महाप्रबंधक संजीव कुमार ने बच्चों को डिजिटल बैंकिंग से जुड़ी जानकारी एवं वर्तमान स्थिति में उनके सही एवं सुरक्षित उपयोग के महत्व से अवगत कराया.
उन्होंने धोखेबाजों द्वारा अपनाई गई विभिन्न तरह की कार्यप्रणालियों तथा उनसे बचने के उपायों से भी बच्चों को अवगत कराया. इसके अलावा बैंकिंग एवं कैश–लेस सोसाइटी के तरफ बढ़ने वाले सपने की भी चर्चा की गई. इसके अलावा बैंकिंग एवं उससे जुड़ी धोखाधरी से संबंधित विभिन्न शिकायतों एवं उनके निवारण के लिए तैयार की गई संरचना से भी बच्चों को साझा किया. वहीं कार्यक्रम के अंत में बच्चों के लिए एक प्रश्नोत्री का भी आयोजन हुआ. जिसमें बच्चों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया.
0 Response to " बच्चों में डिजिटल बैंकिंग को लेकर जागरूकता कैम्प आयोजित"
एक टिप्पणी भेजें