" किसानियत " फ़िल्म का हुआ प्रोमोशन
" किसानियत " फ़िल्म का हुआ प्रोमोशन
आओ लौटें गाँव की ओर:प्रभात ठाकुर
रोजगार अपने घर में भी : डा.राज कुमार नाहर
छात्रों को प्रेरणा देती है़ फ़िल्म किसानियत : अभिषेक पैट्रिक
परिवार के साथ देखने लायक़ फ़िल्म :
पूजा ऐन शर्मा
पटना सिटी । स्वरांजलि व जीसस एंड मैरी ऐकैडेमी के संयुक्त तत्वावधान में आज बालीवुड के फ़िल्म निर्देशक प्रभात ठाकुर द्वारा निर्देशित " किसनियत " का प्रोमोशन जीसस एंड मैरी सभागार में हुआ ।
कार्यक्रम का उदघाटन दूरदर्शन के कार्यक्रम निदेशक डा.राज कुमार नाहर ने किया । अध्यक्षता डा.ध्रुव कुमार ने की । ( वर्चुअल )निर्देशक प्रभात ठाकुर ने कहा हमें गाँव की ओर लौटने की आवश्यकता है़ । हमनें किसनियत फ़िल्म में यही
दिखाने का प्रयास किया है़ और अगली फ़िल्म की शूटिंग पटना सिटी के कलाकारों को लेकर करूंगा ।
कार्यक्रम का उदघाटन करते हुए डा.राज कुमार नाहर ने कहा फ़िल्म को मैनें देखा इससे यही सीख मिलती है़ कि रोजगार के लिए हम बाहर क्यों भटके ,रोजगार तो अपने घर में ही है़ ।
छात्रों तुम इस फ़िल्म से प्रेरणा ले अपने लक्ष्य में आगे बढ़ो ।
अभिषेक पैट्रिक ने कहा यह फ़िल्म
स्व जागरण के लिए छात्रों को प्रेरित करती है़ ।
जीसस एंड मैरी की प्राचार्या पूजा ऐन
शर्मा ने कहा काफ़ी अंतराल के बाद
किसानियत फ़िल्म परिवार के साथ देखने लायक़ है़ । ऐसी फिल्मों की आवश्यकता आज विकृत समाज को जोड़ने के लिए महत्वपूर्ण है़।
अध्यक्षीय वक्तव्य देते हुए फ़िल्म अभिनेता व शिक्षाविद डा. ध्रुव कुमार
( वर्चुअल ) ने कहा फ़िल्म सभी दृष्टिकोण से सार्थक संदेश देती है़ ।
लाखों युवा डिग्री लेकर शहर में भटक रहे हैं ,दिग्भ्रमित हैं ,ऐसे में किसानियत
फ़िल्म उन्हें मार्गदर्शित करने में कारगर
साबित होगी ।
मंच संचालन अनिल रश्मि ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन मुकेश ओझा
ने की ।
इस आशय की जानकारी स्वरांजलि के मीडिया प्रभारी अभिनेता जितेंद्र कुमार पाल ने दी।
बहुत बढ़िया ।
जवाब देंहटाएंशुभकामनाएं श्री मन शुभकामनाएं