Advertisment

Advertisment
उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने आरती कर महाशिवरात्रि शोभायात्रा को किया रवाना

उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने आरती कर महाशिवरात्रि शोभायात्रा को किया रवाना

 

शिव बारात में नाचते गाते पहुँचे भूत-पिचास

• उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने आरती कर महाशिवरात्रि शोभायात्रा को किया रवाना

पटना सिटी : महाशिवरात्रि महोत्सव शोभायात्रा समिति द्वारा 24वें वर्ष भगवान शिव की भव्य शोभायात्रा निकाली गयी. मालसलामी सिमली स्थित प्राचीन शिव मंदिर में वैदिक मंत्रोचार के साथ देवाधिदेव की पूजा अर्चना की गयी. उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद एवं पूर्व मंत्री सह विधायक नंदकिशोर यादव ने भगवान भोलेनाथ की महाआरती कर शिव की बारात भव्य शोभायात्रा को रवाना किया. भूत बैताल की झांकियों के साथ निकली शिव की बारात अशोक राजपथ से होते हुए गाय घाट स्थित श्री गौरी शंकर मंदिर पहुंची. वहीं शिव की अलौकिक बारात और आकर्षक झांकियों की एक झलक पाने के लिए अशोक राजपथ के दोनों किनारे शिव भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. वहीं आस्था के साथ कई सामाजिक व राजनैतिक संगठनों ने भगवान की आरती की व शोभायात्रा का स्वागत किया. 


पूरा शहर हर हर महादेव के गगनभेदी नारों से गूंजता रहा. शिव की बारात, मालसलामी, मारूफगंज, पूरब दरवाजा, हाजीगंज, चमडोरिया, चौक, खाजेकला, गुरहट्टा, पश्चिम दरवाजा, भद्र घाट होते हुए गायघाट गौरी शंकर मंदिर पहुंची. बारात में नूरुद्दीन गंज खंगर पर से निकाली गई भगवान शंकर का दृश्य, सिमली से महाकाल का स्वरूप, चौक शिकारपुर से बाबा बैद्यनाथ मंदिर का दृश्य, बनारस के कलाकारों द्वारा संगीत और नृत्य की झांकी मुख्य आकर्षक का केंद्र रहा. वहीं भरतपुर सिमली एवं भठ्ठीपर, किला रोड, पीड़दमड़िया, विश्वकर्मा मंदिर चौकशिकारपुर, चिकटोली आदि मोहल्लों से निकाली गई झांकियां सराहनीय रही. भगवा दल, बजरंग सेना एवं हिंदू युवा वाहिनी के युवाओं ने शोभायात्रा में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. फूल मालाओं से सुसज्जित विशाल रथ पर भगवान भोले शंकर की जगह जगह नर नारियों एवं स्वयंसेवी संगठनों ने आरती उतारने के साथ पुष्प वर्षा की. रथ के साथ महिलाओं की मंडली भजन कीर्तन करती चल रही थी. वहीं आर्केस्ट्रा बैंड पार्टी द्वारा गाए जा रहे भक्ति गीतों पर युवाओं की टोली भक्ति भाव में झूमती रही. शोभायात्रा का नेतृत्व समिति के संरक्षक पूर्व मंत्री विधायक नंदकिशोर यादव, भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा, मेयर सीता साहू, समिति के अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण साह, शोभा यात्रा के संयोजक राजेश साह कर रहे थे. वहीं वार्ड पार्षद विनोद कुमार, विकास कुमार उर्फ विक्की मौर्या, मनोज जायसवाल, पूर्व वार्ड पार्षद शेखर सिंह, समिति के उपाध्यक्ष प्रभाकर मिश्र, महामंत्री जय कृष्ण प्रसाद चंद्रवंशी, दिलीप चौधरी, मनोज वर्मा, पूर्व पार्षद लल्लू शर्मा, राजेश चंद्रवंशी, विनय केसरी, शाह कमल कृष्ण, राजेश यादव, कान्ति केशरी, रामजी योगेश, अंजू सिंह, विनीत कुशवाहा, मनोज गुप्ता, सन्नी यादव, संजीव कुमार यादव, प्रदीप काश, मनोज मेहता, विनय कुमार बिट्टू आदि मौजूद थे.


      वहीं यात्रा के स्वागत में मालसलामी में सत्येंद्र कुशवाहा विचार मंच, झाउगंज में आदर्श महिला शिल्प कला केंद्र, तख्त श्री हरीमंदिर जी प्रबंधक कमेटी, मच्छरहट्टा व्यवसाय संघ, गुरहट्टा में बम बम शिव लहरी, पश्चिम दरवाजा में सत्यनारायण केसरी आदि संस्थाओं के सदस्यों ने शोभा यात्रा का स्वागत किया. वहीं जगह-जगह पर श्रद्धालुओं के लिए पेयजल, चाय, शरवत और फल की व्यवस्था की गयी थी.

0 Response to "उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने आरती कर महाशिवरात्रि शोभायात्रा को किया रवाना"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article