समता सद्भाव दल बिहार में बनी नए राजनीतिक पार्टी संता सद्भाव दल के गठन की घोषणा हो गई
समता सद्भाव दल बिहार में बनी नए राजनीतिक पार्टी संता सद्भाव दल के गठन की घोषणा हो गई है पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रमुख समाज सेवी 15974 आंदोलन के समय से सक्रिय जेपी आंदोलन सेनानी श्री पंकज ने नई पार्टी के गठन की घोषणा की इस मौके पर पत्रक पत्रकारों को संबोधित करते हुए श्री पंकज ने कहा है कि बिहार में मौजूदा आठवीं विपक्ष और भ्रष्टाचार आता और दिशाहीन ता में लीन बिहार की सत्ता के खिलाफ एक मजबूत विपक्ष और असरानी की विकल्प के लिए राज्य के हजारों समाजसेवी बुद्धिजीवी इमानदार साफ-सुथरी छवि के कर्मठ जमीनी राजनीतिक कार्यकर्ता खड़े हो गए हैं अब एक नई राजनीतिक पार्टी का गठन हो चुका है दल के नाम से यह पार्टी राज्य में समता न्याय अमन के साथ आर्थिक विकास को बिहार के एजेंडे पर लाने के लिए काम करेगी
0 Response to "समता सद्भाव दल बिहार में बनी नए राजनीतिक पार्टी संता सद्भाव दल के गठन की घोषणा हो गई "
एक टिप्पणी भेजें