फणीश्वरनाथ रेणु जनकवि एवं लोक कथाकार थे... उपमुख्यमंत्री
*फणीश्वरनाथ रेणु जनकवि एवं लोक कथाकार थे... उपमुख्यमंत्री*
फणीश्वर नाथ रेणु की जयंती के अवसर पर पटना के कंकड़बाग में जय प्रभा अस्पताल के समीप स्थित पार्क में आयोजित राजकीय समारोह में उनकी प्रतिमा पर बिहार के उप मुख्यमंत्री श्री तारकिशोर प्रसाद ने माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा नमन् किया।
उन्होंने कहा कि फणीश्वर नाथ रेणु जनकवि एवं लोक कथाकार थे। "मैला आंचल", "परती परिकथा" जैसे विश्व स्तरीय उपन्यास उनकी अनमोल कृति हैं। इस अवसर पर उन्होंने फणीश्वर नाथ 'रेणु' के पुत्र श्री अपराजित राय अप्पू एवं पुत्री नवनीता सिन्हा भी उपस्थित थे। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि फणीश्वर नाथ 'रेणु' जमीन से जुड़े कथाकार थे। उनकी रचनाओं में ग्रामीण परिवेश की नफासत की स्पष्ट झलक मिलती है।
इस अवसर पर अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मो० जमा खान, परिवहन मंत्री श्रीमती शीला कुमारी ने भी फणीश्वर नाथ 'रेणु' की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। मौके पर अपर समाहर्ता श्री विनायक मिश्र, मंडल अध्यक्ष सतीश कुमार पप्पू श्यामसुंदर रजक, चंद्रमणि सिंह, अरुण माइकल सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे।
0 Response to "फणीश्वरनाथ रेणु जनकवि एवं लोक कथाकार थे... उपमुख्यमंत्री"
एक टिप्पणी भेजें