भारत में मधुमेह काफी तेजी से पाँव पसार रहा है ।यह बात आधार द्वारा आयोजित
*मधुमेह से आँखों के रेटिना पर असर*
भारत में मधुमेह काफी तेजी से पाँव पसार रहा है ।यह बात आधार द्वारा आयोजित निःशुल्क मधुमेह जांच शिविर में प्रसिद्ध मधुमेह रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सुभाष कुमार ने कहा। इस निःशुल्क मधुमेह जांच शिविर का आयोजन मधुमेह एवं मोटापा रोग चिकित्सा केंद्र , राम कुँज अपार्टमेंट , पूर्वी बोरिंग कैनाल रोड में किया गया। इस अवसर पर मरीजों की जांच बाद डा सुभाष कुमार ने कहा की भारत में प्रत्येक पांच में एक व्यक्ति को मधुमेह जो पूरे विश्व में चीन के बाद दूसरा है तथा इसकी संख्या दिनों दिन काफी तेजी से बढ़ रही है।
मौके पर आधार के अध्यक्ष ने कहा की इस जांच शिविर का मुख्य उद्देश्य मधुमेह बिमारी के बारे में जागरूकता पैदा करना तथा आर्थिक रूप से कमजोर लोगो को निःशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना है।
आज के इस जांच शिविर में 49 लोगों के मधुमेह की जाँच की गयी जिसमे 31 लोगों का मधुमेह काफी बढ़ा हुआ पाया गया।
इसके अतिरिक्त 29 मरीजों का थाईराइड, ई सी जी, लिपिड प्रोफाईल के साथ हीं साथ अत्याधुनिक तरीके से ब्लड प्रेसर जांच भी किया गया।
इस अवसर पर मरीजों को सम्बोधित करते हुए डा कुमार ने कहा कि अगर मधुमेह को नियन्त्रित ना किया जाये तो इससे हार्ट अटैक , अंधापन , (आघात), या किडनी खराब हो सकता है. डा कुमार ने कहा कि उचित खानपान तथा शारीरिक व्यायाम द्वारा टाइप 2 मधुमेह को 80 % तक रोका जा सकता है.
मौके पर प्रसिद्ध डाइटीशियन डा सुमिता कुमारी ने सभी को बताया की मधुमेह को नियंत्रित रखने के लिए खूब पानी पीएं तथा जामुन , सेब, अंजीर, काली बेरी, कीवी फल, खट्टे फल,कच्चा केला, टमाटर, स्किम्ड दूधपाउडर, गेहूं,दलिया, बादाम, मटर, अनाज, ,दाल , सोया, अंकुरित फलियां, रोटी,मट्ठा, दही, इत्यादि.खाना चाहिये।
इस जाँच शिविर में 21 मरीजों के लिपिड प्रोफाइल की भी जाँच की गयी। इसमें से 19लोगों का कोलोस्ट्राल काफी बढ़ा हुआ मिला। डा कुमार ने बताया की मधुमेह लगातार बढ़ा रहने के कारण हीं कोलस्ट्रॉल बढ़ जाता है जिससे हार्ट अटैक तथा दिल के बिमारी का खतरा होता है।
मौके पर मरीजों की विभिन्न जांच जितेंन्द्र एवं अन्य ने मिलकर किया।
मौके पर आधार के कई सदस्य उपस्थित थे ।
एम पी जैन
0 Response to "भारत में मधुमेह काफी तेजी से पाँव पसार रहा है ।यह बात आधार द्वारा आयोजित "
एक टिप्पणी भेजें