अशोक चौधरी ने राबड़ी देवी पर टिप्पणी करके महिला के साथ-साथ बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री का भी अपमान किया है, अविलंब माफी मांगे: एजाज अहमद
अशोक चौधरी ने राबड़ी देवी पर टिप्पणी करके महिला के साथ-साथ बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री का भी अपमान किया है, अविलंब माफी मांगे: एजाज अहमद
पटना 16 मार्च, 2022
बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता एजाज अहमद ने अपने वक्तव्य में बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी के बयान पर घोर आपत्ति प्रकट करते हुए कहा कि उन्होंने बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती राबड़ी देवी के संबंध में जिस तरह की बातें की है यह कहीं से भी उचित नहीं है साथ ही उन्होंने न सिर्फ एक महिला का बल्कि बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री को अनपढ़ बताकर यह साबित कर दिया कि उनकी सोच महिलाओं के प्रति और बिहार की पहली महिला मुख्यमंत्री के प्रति क्या सोच है। पहले उन्हें यह बताना चाहिए कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानसभा अध्यक्ष की मर्यादा और सम्मान को जब ठेस पहुंचाया तब वह उस समय चुप क्यों थे। और उन्हें नीतीश कुमार के द्वारा आसन के अपमान पर उन्होंने ऐसी टिप्पणी नहीं की। क्या कोई पढ़ा लिखा व्यक्ति संविधान और नियमन को ताक पर रखकर आसन को भी अपने अनुसार चलाएगा तब फिर सदन और विधानसभा अध्यक्ष की आवश्यकता ही क्यों है?
अहमद ने आगे कहा कि श्रीमती राबड़ी देवी ने विधान परिषद में किसी का नाम नहीं लिया था और उन्होंने जिन शब्दों का उल्लेख किया यह सभी को पता है कि कुछ लोग समाज में सेवा और समर्पण के भाव को छोड़कर परिक्रमा और नेता को खुश करने के अभियान में लग जाते हैं, और ऐसे लोग भी श्रीमती राबड़ी देवी के बयान पर आपत्ति प्रकट कर रहे हैं जो ऐसे कार्यों में पूर्णता निपुण है।
इन्होंने आगे पूछा कि अशोक चौधरी बतायें कि जब वो राजनीति में हासिये पर पहुंच गये थे तो उस समय श्रीमती राबड़ी देवी जी के कहने पर ही श्री लालू प्रसाद और राष्ट्रीय जनता दल ने उन्हें विधान परिषद का सदस्य बनाकर सदन का सदस्य बनाया। और आज वो जिस तरह की टिप्पणी किये हैं, यह माफी के लायक नहीं है, उन्हें अविलंब पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती राबड़ी देवी से माफी मांगनी चाहिए और उनके शिक्षा के संबंध में जो टिप्पणी की है यह किसी भी दृष्टिकोण से उचित नहीं है क्योंकि वो पहली बिहार की महिला मुख्यमंत्री के साथ-साथ बिहार को राजनीतिक और सामाजिक रूप से एक दिशा देने का काम किया। इनका इस तरह का बयान कहीं ना कहीं राजनीति में विपक्ष के मनोबल को गिराने का और मुख्यमंत्री जी के द्वारा विधान सभा अध्यक्ष पर की गई टिप्पणी से ध्यान भटकाने का प्रयास है, जो भाजपा जदयू का अभियान रहा है। दूसरी ओर मंत्री अशोक चौधरी आपत्तिजनक टिप्पणी करके लोगों के सामने यह स्पष्ट कर दिया कि उनकी सोच और उनकी पढ़ाई का क्या मतलब है जो वह एक महिला और पूर्व मुख्यमंत्री का सम्मान करना भी नहीं जानते हैं सिर्फ ज्ञानवीर बनने से राजनीति में मंत्री और अन्य तरह का पद तो पा सकते हैं लेकिन समाज में वह स्थान नहीं मिल सकता है जो वह चाहते हैं क्योंकि बिहार में श्रीमती राबड़ी देवी जी को गरीब, वंचित, पिछड़ा और महिलाओं का सम्मान हमेशा मिलता रहा है जिससे उन्हें बेचैनी है।
0 Response to "अशोक चौधरी ने राबड़ी देवी पर टिप्पणी करके महिला के साथ-साथ बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री का भी अपमान किया है, अविलंब माफी मांगे: एजाज अहमद"
एक टिप्पणी भेजें