Advertisment

Advertisment
चंदू की शहादत दिवस पर आइसा ने नयी शिक्षा नीति के खिलाफ़ चलाया हस्ताक्षर अभियान

चंदू की शहादत दिवस पर आइसा ने नयी शिक्षा नीति के खिलाफ़ चलाया हस्ताक्षर अभियान


*चंदू की शहादत दिवस पर आइसा ने नयी शिक्षा नीति के खिलाफ़ चलाया हस्ताक्षर अभियान*

*भारतीय क्रांति के बड़े नायक हैं चंदू- आइसा

जेएनयू में दो बार छात्र संघ अध्यक्ष रहे चंद्रशेखर चंदू की शहादत दिवस पर छात्र संगठन आइसा ने नयी शिक्षा नीति 2020 के खिलाफ पटना कॉलेज में हस्ताक्षर अभियान चलाया। सैकड़ों छात्र छात्राओं ने नयी शिक्षा नीति के खिलाफ़ हस्ताक्षर अभियान में हिस्सा लिया। 


आइसा राज्य अध्यक्ष विकाश यादव ने कहा कि चंदू के हम लोग वारिस हैं और उनकी विरासत को हमलोग आगे बढ़ा रहे हैं । जिस वंचित गरीब मजदूर की लडाई चंदू लड़ते थे उसके खिलाफ़ है यह नयी शिक्षा नीति 2020. नयी शिक्षा नीति शिक्षा को खरीद फ़रोख़्त की वस्तु बना रहा देगी।शिक्षण संस्थानों के निज़ीकरण के लिए नयी शिक्षा नीति 2020 लाया गया है।आइसा पुरे देश भर में इसके खिलाफ़ हस्ताक्षर अभियान चला रहा है।


आइसा राज्य सह सचिव कुमार दिव्यम ने कहा कि नयी शिक्षा नीति 2020 को अलोकतांत्रिक तरीके से प्रेस कांफ्रेंस के द्वारा लागू किया गया है। नयी शिक्षा नीति के लागू होने से देश के वंचित गरीब तबके के लोग उच्च शिक्षा से वंचित हो जाएंगे। 

कॉलेजों के फीस बढ़ जाएंगे। नयी शिक्षा नीति में कही भी आरक्षण का जिक्र नहीं है। लेटरल इंट्री से प्रोफेसर की बहाली का प्रावधान लाया जा रहा है जो आम लोगों को प्रोफेसर बनने की होड़ से बाहर कर देगा। 

बता दे कि चंद्रशेखर आइसा से जुड़े रहे हैं। आइसा को जेएनयू में स्थापित करने में चंद्रशेखर की अग्रणी भूमिका रही है। 31 मार्च को सीवान में जेपी चौक पर सभा करते हुए सामंती ताकतों द्वारा उनकी हत्या कर दी गयी थी। 

कार्यक्रम में आइसा बिहार राज्य अध्यक्ष विकाश यादव, राज्य सह सचिव कुमार दिव्यम, मनीषा यादव,आइसा नेता आशीष, चंदन यादव, अनिमेष चंदन, साकेत सूर्या, प्रियदर्शी आकाश, सहित दर्ज़नों छात्र छात्राएं मौजूद थी। 

0 Response to "चंदू की शहादत दिवस पर आइसा ने नयी शिक्षा नीति के खिलाफ़ चलाया हस्ताक्षर अभियान"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article