
राजधानी पटना में उर्दू टीईटी अभ्यर्थियों पर पुलिस ने चटकाई लाठियाँ
राजधानी पटना में उर्दू टीईटी अभ्यर्थियों पर पुलिस ने लाठियाँ चटकाई है,दरअसल उर्दू tet अभ्यर्थियों ने पटना के अशोक राजपथ से आक्रोश मार्च का आयोजन अपने मांग को लेकर किया ,अभ्यर्थियों को जिला प्रशासन के समझाने के बावजूद प्रतिबंधित क्षेत्र में रोके जाने के दरम्यान नोक झोंक के बीच भीड़ को नियंत्रित करने को लेकर अभ्यर्थियों पर लाठीयां चटकाई गई ,अभ्यर्थियों के प्रदर्शन के दौरान अशोक राज पथ मुख्य मार्ग का यातायात पूरी तरह से प्रभावित हुआ ,घण्टो बीच सड़क प्रदर्शन से सड़क पर गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई जिसमे एम्बुलेंस भी फंसे रहे ,
नियुक्ति की मांग को लेकर हंगामा अशोक राजपथ में लगा भारी जाम पुलिस मौके पर पहुंची प्रदर्शनकारियों को हटाने का प्रयास
बिगत सात सालों से उर्दू बंगला tet अभ्यर्थी मेरिट लिस्ट में आने के बावजूद फेल करने का कर रहे। विरोध,प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों का आरोप1200 हजार उर्दू tet अभ्यर्थियों मेरिट लिस्ट में आने के बाद भी किया फेल ,अभ्यर्थियों ने अशोक राज पथ को जामकर कर रहे है हंगामा ,पुलिस अभ्यर्थियों को समझने के प्रयाश किया मगर समझने को तैयार नही और राजभवन मार्च की जिद करने लगे तब मजबूरन पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा औऱ प्रदशन के दौरान हसन रजा को हिरासत में लिया गया
0 Response to "राजधानी पटना में उर्दू टीईटी अभ्यर्थियों पर पुलिस ने चटकाई लाठियाँ "
एक टिप्पणी भेजें