वेस्ट प्वाइंट स्कूल ने निःशुल्क नामांकन एवं निःशुल्क किताबें देने का निर्णय लिया है
वेस्ट प्वाइंट स्कूल ने निःशुल्क नामांकन एवं निःशुल्क किताबें देने का निर्णय लिया है।
समनपुरा राजा बाजार स्थित वेस्ट प्वाइंट स्कूल की प्राचार्य सुश्री फौजिया खान ने कोरोनावायरस के कुप्रभाव के पश्चात विद्यालयों में नए सत्र 2022-2023 मे नामांकन कराने वाले सभी छात्रों के लिए निशुल्क नामांकन के साथ-साथ निशुल्क पुस्तकें भी देने की घोषणा की है।
जहां करोना के बाद पैसों के अभाव में अभिभावक बच्चों का विद्यालय में नामांकन कराने से भयभीत है ऐसे में विद्यालय परिवार में उनके बच्चों के उज्जवल भविष्य का ध्यान रखते हुए नामांकन एवं किताबें निःशुल्क कर अभिभावकों को राहत देने का काम किया है।
इस घोषणा के बाद आसपास के सभी अभिभावकों एवं बच्चों में उत्साह का माहौल है।
वेस्ट प्वाइंट स्कूल की प्राचार्य सुश्री फौजिया खान ने कहा कि आगामी 15 मार्च 2022 तक निःशुल्क नामांकन एवं निःशुल्क किताबें दी जाएंगी।
0 Response to "वेस्ट प्वाइंट स्कूल ने निःशुल्क नामांकन एवं निःशुल्क किताबें देने का निर्णय लिया है"
एक टिप्पणी भेजें