होली मिलन में बिहार प्रदेश वैश्य महिलाओं ने लगाए होली गीतों पर ठुमके
पटना : बिहार प्रदेश वैश्य महासभा द्वारा होली मिलन समारोह सह महिला सम्मान समारोह का आयोजन गणपति उत्सव हाल, पटना में किया गया. इस अवसर पर वैश्य समाज के 500 से अधिक सदस्यों ने भाग लिया. सर्वप्रथम समारोह में आए उद्घाटन कर्ता पूर्व मंत्री नंदकिशोर यादव और मोरवा के विधायक रणविजय साहू का स्वागत बिहार प्रदेश वैश्य महासभा के अध्यक्ष डॉ आनंद कुमार, श्रीमती कांति केसरी एवं प्रधान महासचिव दिलीप कुमार गुप्ता और सभी पदाधिकारियों के द्वारा किया गया.
वहीं प्रदेश महिला अध्यक्ष श्रीमती कांति केसरी ने मेयर सीता साहू का स्वागत किया. वहीं विविध क्षेत्रों के उत्कृष्ट कार्य करने वाली वैश्य समाज की महिला को कान्ति केशरी ने मेयर सीता साहू, डॉ रजनी गुप्ता, डॉ सोनाली गुप्ता, श्रुति गुप्ता जिला परिषद पटना, सीमा देवी, श्रद्धा केसरी युवा उद्यमी, आरती जयसवाल को बुके तथा शाल देकर सम्मानित किया. वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉक्टर आनन्द कुमार ने किया उन्होंने कहा कि वैश्य समुदाय की सभी उप जातियों में राजनीतिक सामाजिक जागृति आ रही है और हम एक हो रहे हैं परिणामस्वरूप राजनीतिक दलों में हमारी स्वीकार्यता बढ़ी है और अधिक संख्या में हमारे प्रतिनिधि निर्वाचित हो रहे हैं. वहीं प्रधान महासचिव दिलीप कुमार गुप्ता ने कहा कि हमारी संख्या बिहार में सबसे अधिक है पर आपसी एकता नहीं होने के कारण राजनीति में हमारा प्रतिनिधित्व कम है आज होली के अवसर पर हम एक होने का संकल्प लेंगे. वहीं उर्मिला मिश्रा के होली गीतों पर महिलाओं ने लगाए ठुमके. नृत्य-गान, रंग गुलाल एवं भोजन उपरांत हर्षोल्लास के साथ होली का कार्यक्रम धूम धाम से संपन्न हो गया. इस कार्यक्रम में उपस्थित कार्यकारी अध्यक्ष शिव कुमार गुप्ता, उपाध्याय आलोक पोदार, विपुल कुमार गांधी, रंजीत कुमार राणा, रीना गुप्ता, युवा अध्यक्ष नितिन अभिषेक, नीतू गुप्ता, सविता गुप्ता, रीता जैन, चिकित्सा प्रकोष्ठ के डॉक्टर प्रवीण साहू, डॉ अजय प्रकाश, राधे कुमार गुप्ता, यूवा नेता सूरज कुमार गुप्ता, दीपा कुमारी, ममता भूषण, कृष्ण मुरारी अग्रवाल, डॉ आशुतोष अग्रहरि, अमित कुमार गुप्ता, संजय कुमार गुप्ता, उपेन्द्र विभूति, राज सोनी समेत अन्य लोग मौजूद थे.
0 Response to "होली मिलन में बिहार प्रदेश वैश्य महिलाओं ने लगाए होली गीतों पर ठुमके"
एक टिप्पणी भेजें