Advertisment

Advertisment
इस्कॉन पटना के तत्वधान में आज  को नवनिर्मित इस्कॉन पटना के उद्घाटन तिथि के संबंध में संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया गया

इस्कॉन पटना के तत्वधान में आज को नवनिर्मित इस्कॉन पटना के उद्घाटन तिथि के संबंध में संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया गया


 इस्कॉन पटना के तत्वधान में आज दिनांक 29 3 20-22 को नवनिर्मित इस्कॉन पटना के उद्घाटन तिथि के संबंध में संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया गया इस अवसर पर स्कूल पटना के अध्यक्ष श्री कृष्ण कृपा दास जी ने बताया कि नवनिर्मित श्री श्री राधा बांके बिहारी मंदिर एक वैदिक संस्कार केंद्र का उद्घाटन 3 मई 2022 मंगलवार को किया जाएगा उद्घाटन का 5 दिनों तक होगा इस पांच दिवसीय उद्घाटन समारोह हेतु देश विदेश के गुरु महाराज एक भक्तों को बुलाया जा रहा है इस अवसर पर अपने अपने क्षेत्र में स्थापित कलाकारों के द्वारा विभिन्न तरह के संस्कृति कार्यक्रम में भजन की प्रस्तुति की जाएगी इस कार्यक्रम को भव्य रूप देने हेतु इस्कॉन पटना के सभी भक्तों द्वारा कड़ी मेहनत की जा रही है ताकि इस मारो बदलते बिहार का स्वरूप परीक्षित कर सके मंदिर की सजावट एक लाइटिंग को बम बनाने का प्रयास किया जा रहा है उन्होंने मंदिर के संबंध में बताया कि मंदिर के साथ-साथ एक प्रेक्षागृह गोविंद स्टूडेंट टीटी शाला का निर्माण किया गया है जो मंदिर को दान कर रहा है अंत में उन्होंने वैदिक धरोहर के निर्माण में योगदान हेतु समिति के अध्यक्ष ह्रदय से आभार प्रकट दिया साथी संस्था के सदस्यों का आभार प्रकट किया साथ ही उन्होंने मंदिर में सहयोग हेतु सरकार मीडिया को भी दिल से आभार प्रकट किया इस अवसर पर मुंबई से पधारे के जनरल सेक्रेटरी श्री देवकीनंदन दास जी ने उम्मीद जताया कि यह यह धरोहर धरोहर पूरे बिहार की आरती निर्मित प्रतिष्ठा को विश्व में फैल आएगा साथ ही उन्होंने यह भी आशा व्यक्त किया है कि नवनिर्मित मंदिर वैदिक बिहार के आत्मवृत्त एक सांस्कृतिक पहचान को परिलक्षित करें ताकि बिहार के लोग इस और कलिकाल में उनकी आत्मा निर्भर जीवन को प्रसन्न कर सके आपका श्री कृष्ण सेवारत नंद गोपाल दास प्रवक्ता

0 Response to "इस्कॉन पटना के तत्वधान में आज को नवनिर्मित इस्कॉन पटना के उद्घाटन तिथि के संबंध में संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया गया "

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article