
बिहार दिवस पर पब्लिक और पुलिस के बीच फ्रेंडली क्रिकेट मैच एक सार्थक पहल : नंदकिशोर यादव
शौर्य/पटना सिटी : 22 मार्च यानी बिहार दिवस की धूम पटना सिटी में भी दिखी. बिहार दिवस को लेकर राजधानी पटना समेत पटना सिटी में भी कई कार्यक्रम आयोजित किए गए. इसी क्रम में जगुआर क्रिकेट एकेडमी द्वारा पटना सिटी के मंगल तालाब स्थित मनोज कमलिया स्टेडियम में पुलिस और पब्लिक के बीच क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया. पुलिस और पब्लिक के बीच की दूरी को मिटाकर मित्रता और आपसी मेलजोल बढ़ाने की दिशा में एक सार्थक पहल की गयी. वही इस क्रिकेट मैच का उद्घाटन पूर्व मंत्री व स्थानीय विधायक नंदकिशोर यादव ने किया.
इस मौके पर नंदकिशोर यादव का कहना था कि बिहार दिवस के मौके पर पुलिस और पब्लिक के बीच फ्रेंडली क्रिकेट मैच का आयोजन हुआ है जो कि सराहनीय कदम है और सरकार की भी यही सोच है कि पुलिस और पब्लिक मिलकर समस्याओं का समाधान करें. जिससे अपराधी और अपराध दोनों पर नियंत्रण रखा जा सकता है. वहीं आर्थिक अपराध ईकाई के एसपी सुशील कुमार विजेता और उप विजेता टीम को पुरस्कृत करते हुए कहा कि पब्लिक के विश्वास को जीतकर ही समाज में बेहतर कार्य किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि पुलिस यदि पब्लिक से हारती है, इसमें भी पुलिस की जीत है. पब्लिक टीम के कप्तान कन्हैया यादव ने टास जीतकर बल्लेबाजी करते 20 ओवर में 139 रन बनाए. वहीं पुलिस की टीम 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 135 रन बनाकर आउट हो गयी. वहीं मैन आफ द मैच दिवाकर, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज पीयूष कुमार तथा सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज का पुरस्कार विशाल को दिया गया. वहीं विशिष्ट अतिथियों में पीडीसीए के सचिव अजय नारायण शर्मा, शशिशेखर रस्तोगी, नारायण राठी, गोविंद कानोडिया, प्रभाकर मिश्र, पूर्व पार्षद मनोज कुमार, कन्हैया सिंह, समाजसेवी मनोज यादव, प्रोफेसर मधुबाला, उर्मिला मिश्र, शिवानी राय समेत अन्य लोग मौजूद रहे.
0 Response to "बिहार दिवस पर पब्लिक और पुलिस के बीच फ्रेंडली क्रिकेट मैच एक सार्थक पहल : नंदकिशोर यादव "
एक टिप्पणी भेजें