निदान ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर कामगार महिलाओं का किया सम्मान
निदान ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर कामगार महिलाओं का किया सम्मान
पटना सिटी : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर कामगार महिलाओं का हुआ सम्मान. निदान संस्था द्वारा महिलाओं का सम्मान किया गया. वहीं पटना की मेयर सीता साहू ने मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थी. वहीं मेयर ने निदान के कार्यों की सराहना करते हुए कहा है कि महिलाओं के स्वाबलंबी बनाने में बहुत बड़ी भूमिका निभा रही है. वहीं वार्ड पार्षद नीलम कुमारी ने कहा कि बिना महिलाओं के सशक्त हुए समाज का विकास नही होगा.
वहीं पार्षद स्मिता रानी एवं किरण मेहता ने भी महिला दिवस पर महिला शक्ति के लिए निदान द्वारा किए जा रहे कार्य की भूरी भूरी प्रशंसा की. इस अवसर पर अलग अलग क्षेत्रों में काम करने वाली 19 कामगार नारी शक्ति को मेयर एवं पार्षद के हाथों शॉल एवं बुके प्रदान कर सम्मानित किया गया. इस मौके पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के सह संयोजक संजय चंद्रवंशी, प्रमोद सिंह, संजीव कुमार लड्डू समेत अन्य लोग उपस्थित थे.
0 Response to "निदान ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर कामगार महिलाओं का किया सम्मान"
एक टिप्पणी भेजें