
बिहार विधान परिषद् के माननीय सदस्यों को Microsoft Surface Pro Tab दिया जायेगा
*बिहार विधान परिषद् के माननीय सदस्यों को Microsoft Surface Pro Tab दिया जायेगा*
*माननीय सभापति श्री अवधेश नारायण सिंह ने आज सदन में घोषणा किया कि:*
‘‘ नेशनल ई-विधान एप्लिकेशन (नेवा) पर कार्य करने में सुविधा एवं माननीय सदस्यों को नई टेक्नोलॉजी को अपनाने एवं अभ्यस्त करने के लिए हमने निर्णय लिया है कि सदन में स्थापित Microsoft Surface Pro Tab (i5 Processor, 8 GB RAM, 256 GB SSD, Windows 10) बिहार विधान परिषद् के सभी माननीय सदस्यों को दिया जाय, जिनकी कार्य अवधि कम-से-कम छ: माह बची हो। इस Tab के साथ एक Detachable Standard Cover एवं Key Pad दी जा रही है ताकि माननीय सदस्यगण इसे Tab एवं Laptop दोनों रूप में इस्तेमाल कर सकें। उक्त Tab 1+2 साल के Extended Warranty के साथ दिया जा रहा है। यदि किसी Tab में कोई दिक्कत आती है तो माननीय सदस्य, बिहार विधान परिषद् के नेवा शाखा में संपर्क स्थापित कर सकते है। ‘’
*नेवा परियोजना के नोडल अधिकारी भैरव लाल दास ने कहा कि:*
‘’ पूरे देश में बिहार विधान परिषद् पहला सदन है जिसने नेवा परियोजना को सबसे पहले अंगीकार कर सदन वेश्म में सभी सदस्यों की सीट पर कंप्यूटर टैब लगाया। परियोजना के द्वितीय चरण में सभी सदस्यों को टैब दिया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि बिहार विधान परिषद के सभी संसदीय कार्य नेवा सॉफ्टवेयर के माध्यम से होते हैं एवं परिषद् के माननीय सदस्यगण, परिषद सचिवालय एवं बिहार सरकार के सभी 44 विभागों द्वारा इसका उपयोग किया जाता है। ‘’
0 Response to "बिहार विधान परिषद् के माननीय सदस्यों को Microsoft Surface Pro Tab दिया जायेगा"
एक टिप्पणी भेजें