Advertisment

Advertisment
फ्रेंड्स ऑफ आनंद की अति महत्वपूर्ण बैठक शिवी काम्यूनिटी हॉल ,राजीव नगर ,पटना मेंआज प्रदेश अध्यक्ष श्री कुलानंद यादव 'अकेला' की अध्यक्षता एवं अंशुमन मोहन के संचालन में संपन्न हुई

फ्रेंड्स ऑफ आनंद की अति महत्वपूर्ण बैठक शिवी काम्यूनिटी हॉल ,राजीव नगर ,पटना मेंआज प्रदेश अध्यक्ष श्री कुलानंद यादव 'अकेला' की अध्यक्षता एवं अंशुमन मोहन के संचालन में संपन्न हुई


फ्रेंड्स ऑफ आनंद की अति महत्वपूर्ण बैठक शिवी काम्यूनिटी हॉल ,राजीव नगर ,पटना मेंआज प्रदेश अध्यक्ष श्री कुलानंद यादव 'अकेला' की अध्यक्षता एवं अंशुमन मोहन के संचालन में संपन्न हुई। बैठक के मुख्य मुद्दे थे -

* अपने वादे के अनुरूप राज्य सरकार राजधानी पटना के किसी मुख्य चौराहे पर महाराणा प्रताप की अश्वारोही प्रतिमा की स्थापना करे।

*'स्मृति भवन' के निर्माण हेतु 2 कठ्ठे जमीन का आवंटन करे।

* प्रताप जयंती या पुण्यतिथि पर एक दिवसीय छुट्टी घोषित करे।

*कुंवर रोहित सिंह की नृशंस हत्या की न्यायिक जांच हाईकोर्ट के किसी रेगुलर जज से कराए और स्पीडी ट्रायल चलाकर दोषियों को सख़्त सजा दिलवाए।

पूर्व सांसद आनंद मोहन जी की रिहाई सुनिश्चित करे । 

अपने अध्यक्षीय भाषण में फ्रेंड्स ऑफ आनंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष विधायक श्री चेतन आनंद ने चैती दुर्गा, रामनवमी,रमजान और mlc चुनावों की भारी व्यस्तताओं के बावजूद इतनी बड़ी संख्या में पहुंचने का धन्यवाद किया।

श्री चेतन ने रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण भीषण गर्मी की भविष्यवाणी, अप्रैल, जून, जुलाई में ताबड़-तोड़ लगन और आगे नगर पंचायत, नगर पालिका, महानगर परिषद के चुनावो के मद्देनजर कोरोना कारणों से स्थगित "सिंह गर्जना रैली" की अगली तिथि दुर्गा पूजा, दीवाली और छठ बाद 9 नवंबर 2022 को रखने का प्रस्ताव रखा। जिसे बैठक में आम सहमति से मान लिया गया। उन्होंने ऐतिहासिक "दांडी मार्च" 6 अप्रैल 22 से "सिंह गर्जना रैली" के आभियान के आगाज एवं

बाबू वीर कुंवर सिंह जी के विजयोत्सव 23 अप्रैल को आनंद मोहन जी की रिहाई के सवाल पर सुपौल मे रैली की घोषणा की।

पूर्व सांसद

श्रीमती लवली आनंद ने कहा सिंह गर्जना रैली को देश व्यापी स्वरूप देने के लिए हम पूर्व की तरह विभिन्न प्रान्तों में संपर्क समान विचार धारा वाले संगठनों और नेताओं से संपर्क आभियान चलायेंगे और महापुरुषों की जयंतियों और पुण्यतिथियों पर झारखंड-बिहार सहित देश भर में घूम-घूमकर सभाएं करेंगे।

सबसे आखिर में हम 9 नवंबर 22 "सिंह गर्जना रैली"के तहत लाखों की तादाद में उपरोक्त निर्धारित मुद्दों पर पटना को घेरेंगे ।

इस महत्वपूर्ण बैठक को पूर्व mlc श्री मुन्नासिंह, पूर्व सांसदद्वय के कनिष्ठ पुत्र श्री अंशुमन मोहन, क्षत्रिय महासभा के राणा प्रताप सिंह, फ्रेंड्स ऑफ आनंद के उपाध्यक्ष मो.आले अहमद, महासचिव ठाकुर उदय शंकर, मुकेश भूषण,राज्य सचिव लाल साहब वर्मा, ओम प्रकाश यादव, सुरेंद्र सिंह तोमर, दीपक सिंह,वीर बहादुर यादव, आर के सिंह, अजय कुमार 'बबलू', पूर्व प्रमुख उमाशंकर यादव, अरुण कुमार सिंह,चितरंजन यादव, दिनेश कुमार सिंह,श्रीमती वीणा वर्मा, फिरोज, रूपेश, रंजय , सन्नी आदि मुख्य रूप से संबोधित किया

0 Response to "फ्रेंड्स ऑफ आनंद की अति महत्वपूर्ण बैठक शिवी काम्यूनिटी हॉल ,राजीव नगर ,पटना मेंआज प्रदेश अध्यक्ष श्री कुलानंद यादव 'अकेला' की अध्यक्षता एवं अंशुमन मोहन के संचालन में संपन्न हुई"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article