Advertisment

Advertisment
छात्रों से रूबरू हुए पप्पू यादव

छात्रों से रूबरू हुए पप्पू यादव

 

*छात्रों से रूबरू हुए पप्पू यादव*

*छात्र ही समतामूलक समाज बनाएंगे*

दिनांक 03/04/2022 

को जन अधिकार पार्टी सुप्रीमो माननीय श्री पप्पू यादव जी ने शिक्षालय में पहुंच कर छात्रो से रु ब रु हुए। "सा विद्या या विमुक्तये" से अपनी बात की शुरुआत करते हुए पप्पू यादव ने छात्रों को इसका अर्थ समझाया कि विद्या से ही मुक्ति का मार्ग प्रशस्त होता है। आध्यात्मिक चिंतन के साथ शिक्षा का लाभ समझाते हुए जाप सुप्रीमो ने कहा कि आप अपने जीवन के मुल्य को समझिए। अपने व्यक्तित्व का ऐसा विकास करें कि आप जिस तरफ से भी गुजरे आपको देखकर लोगों के चेहरे पर एक मुस्कान आ सके। विवेकानंद, अब्राहम लिंकन,होमी जहांगीर भाभा का उदहारण देते हुए पप्पू यादव जी ने कहा कि आपके आदर्श ऐसे महान व्यक्तित्व होने चाहिए, जिनसे आप हर पल कुछ बेहतर करने के लिए प्रेरित हों। 

मुसल्लहपुर हट स्थित शिक्षालय में छात्रों से बातचीत करते हुए जाप राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने प्रधानमंत्री मोदी की परीक्षा पर मन की बात का उल्लेख करते हुए कहा कि मोदीजी कहते हैं छात्रों को की परिक्षा में कठिन सवालों को पहले हल करो आसान सवाल को बाद में। उन्होंने कहा ये बात कितनी हास्यास्पद है जरा सोचिए कि छात्र 3 घंटे तक केवल कठिन सवालों में ही उलझा रह जाएगा और आसान सवाल छूट जाएंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि राष्ट्रप्रेम मोदी से नहीं आप भगत सिंह से सीखिए। बिहार के मौजूदा हालात पर उन्होंने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि हो सकता है कि एक दिन मेरा भी कत्ल हो जाए इस बिहार में पर मेरे विचार इस बिहार को महान बनाने का सदैव अमर रहना चाहिए और उसे अमर आप जैसे युवा ही कर सकते हैं। मौजूदा शिक्षण व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए प्रधानमंत्री ने कहा आज शिक्षा माफियाओं के साथ भाजपा सरकार ने गठजोड़ कर युवाओं को विकट परिस्थिती में धकेल दिया है, परीक्षाओं में बढ़ता भ्रष्टाचार इसका जिवंत प्रमाण है। मौके पर प्रदेश अध्यक्ष राघवेंद्र कुशवाहा ,राष्ट्रीय महासचिव प्रेमचंद सिंह, राष्ट्रीय महासचिव राजेश रंजन पप्पू उपस्थित थे.

0 Response to "छात्रों से रूबरू हुए पप्पू यादव"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article