Advertisment

Advertisment
उच्च शिक्षा के लिए दूसरे राज्यों में छात्रों के पलायन से राजस्व का होता है नुकसान : राजू दानवीर

उच्च शिक्षा के लिए दूसरे राज्यों में छात्रों के पलायन से राजस्व का होता है नुकसान : राजू दानवीर


 उच्च शिक्षा के लिए दूसरे राज्यों में छात्रों के पलायन से राजस्व का होता है नुकसान : राजू दानवीर 


ज्ञान की भूमि बिहार में शिक्षा व्यवस्था का है बुरा हाल : राजू दानवीर

फतुहा : जन अधिकार युवा परिषद् के प्रदेश अध्यक्ष राजू दानवीर ने कहा कि दुनियाभर में कभी ज्ञान के लिए प्रसिद्ध बिहार आज बदत्तर शिक्षा व्यवस्था की मार झेल रहा है. इसलिए आज गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का यहाँ आभाव है. दसवीं और बारहवीं के बाद बिहार के बच्चे कोटा जैसे जगहों में पढाई के लिए पलायन करते हैं. इससे एक तो राजस्व की क्षति होती है. तक़रीबन हर साल 20 हजार करोड़ की राशि दुसरे प्रदेश में चली जाती है, तो वहीं बच्चे अपने परिजनों से दूर हो जाते हैं और कई बार वे डिप्रेशन में भी चले जाते हैं. 


दानवीर ने आज ये बातें बिहार बोर्ड परीक्षा परिणाम 2021-22 आने के बाद द गैलेक्सी कोचिंग सेंटर, गोविंदपुर फतुहां में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह के दौरान पत्रकारों से बातचीत में कही. दानवीर ने कहा कि बिहार के बच्चों की प्रतिभा विलक्ष्ण होती है, जिसे तराशने के लिए यहाँ की शिक्षण व्यवस्था भी दुरुस्त होनी चाहिए. लेकिन इस ओर डबल इंजन की सरकार ने कभी ध्यान नहीं दिया. आज के समय में जिस तरह की शिक्षा व्यवस्था बिहार में है, वह किसी हद तक संतोषजनक नहीं हैं. किसी भी राज्य के विकास में शिक्षा का बहुत बड़ा योगदान होता है.शिक्षा से ही प्रदेश में तेजी से विकास दर बढ़ सकती है. विकास के तमाम दावों के बीच भी हमारे प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था की आधारभूत समस्याए दूर नहीं की जा सकी है. सरकार को वर्तमान शिक्षा व्यवस्था में जरुरी बदलाव लाने की आवश्यकता है, इन बदलावों के तहत सरकार को विशेष रूप से प्रारम्भिक शिक्षा की ओर ध्यान देने की आवश्यकता है ताकि प्रारंभिक शिक्षा से ही बच्चों की नींव को मज़बूत बनाया जा सके.

इससे पहले राजू दानवीर ने प्रतिभा सम्मान समारोह के आयोजनकर्ता रवि का आभार जताया और उनके संस्थान को सहयोग के रुप में 50,000 रूपये देने का वादा किया. साथ ही बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण बच्चों को अपने संबोधन से प्रोत्साहित भी किया. इस कार्यक्रम में मैट्रिक परीक्षा में उतीर्ण 300 से भी अधिक छात्र व उनके अभिभावक शामिल हुए.

0 Response to "उच्च शिक्षा के लिए दूसरे राज्यों में छात्रों के पलायन से राजस्व का होता है नुकसान : राजू दानवीर "

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article