
सुलभ स्वच्छता,समाज सुधार व मानवाधिकार आंदोलन के संस्थापक *पद्मभूषण डॉ.बिंदेश्वर पाठक* का जन्मदिन आज गोलघर इलाके के दलित बस्ती में युवाओं द्वारा मनाया गया
पटना 2 अप्रैल। सुलभ स्वच्छता,समाज सुधार व मानवाधिकार आंदोलन के संस्थापक *पद्मभूषण डॉ.बिंदेश्वर पाठक* का जन्मदिन आज गोलघर इलाके के दलित बस्ती में युवाओं द्वारा मनाया गया। इस अवसर पर युवा समाजसेवी शुभम सौरभ के नेतृत्व में बच्चों के बीच कॉपी,पेंसिल व बिस्कुट का वितरण किया गया। शुभम ने बताया कि डॉक्टर पाठक राष्ट्रगौरव हैं व युवाओं को इनके जीवन संघर्ष से सीख लेने की जरूरत है। श्री शुभम ने डॉक्टर पाठक को भारत रत्न देने की मांग भारत सरकार से की व कहा कि डॉक्टर पाठक ने लाखों मैला ढोने वाले स्त्री और पुरुषों व गरीबों के जीवन को अंधकार से निकालकर मुख्य धारा में लाने का कार्य किया है जो कि समाज सेवा का अनूठा उदाहरण है
0 Response to "सुलभ स्वच्छता,समाज सुधार व मानवाधिकार आंदोलन के संस्थापक *पद्मभूषण डॉ.बिंदेश्वर पाठक* का जन्मदिन आज गोलघर इलाके के दलित बस्ती में युवाओं द्वारा मनाया गया"
एक टिप्पणी भेजें