
दशम श्री मेहंदीपुर बालाजी गुणगान महोत्सव में झूमी महिलाऐ
दशम श्री मेहंदीपुर बालाजी गुणगान महोत्सव में झूमी महिलाऐ
पटना सिटी : राधेश्याम परिवार द्वारा आयोजित श्री मेहंदीपुर बाला जी का दशम गुणगान महोत्सव धूमधाम से मनाया गया. संगीतमय सुन्दरकांड कलकत्ता के कलाकार रवि शर्मा द्वारा श्री मेहंदीपुर बालाजी के भजन एवं संकट मोचन संकट हरण 700 महिलाओं के साथ पाठ संपन्न हुयी. वहीं स्वेता अग्रवाल ने बालाजी मेरा बालाजी भजन से सभी भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया. वहीं कलाकार राजगुरु ने जब बाबा श्याम के भजन गाए तो महिलाऐ झूम उठी. वहीं कोमल चोपड़ा ने राणी सती दादी मेहंदी राची थारा हाथा में भजनों से सभी को खूब झूमने को मजबूर कर दिया. राधेश्याम परिवार द्वारा श्री मेहंदीपुर बालाजी दरबार, श्याम बाबा दरबार और श्री राणी सती दादी जी का भव्य दरवार सजाया गया. वहीं दरबार में कलकत्ता और दिल्ली से विशेष फूलों से भव्य रूप से सजाया गया. वहीं संस्थापिका शोभा गुप्ता ने सभी महिलाओं को सुहाग की सामग्री का वितरण किया और विश्व शांति की कामना की. वहीं व्यवस्थापक चक्रेश अग्रवाल ने सभी भक्तों का अभिनन्दन किया. सभी कलाकारों का सम्मान रमेश चंद्र ने प्रतिक चिन्ह देकर किया. वहीं दरबार में पूर्व मंत्री नंदकिशोर यादव, मेयर सीता साहू ने हाजरी लगायी. सभी अतिथियों को दुपट्टा ओढ़ाकर सम्मानित किया.
वहीं कार्यक्रम में पंकज लोयलका, सरोज जायसवाल, सोनू लोयलका, बाबू लाल अग्रवाल, आनंद कमलिया, शोभा गुप्ता, रंजीत मित्तल, संजीव मिश्रा, शशांक अग्रवाल, अंकित अग्रवाल, मोहित शर्मा समेत अनेकों लोग मौजूद थे.
0 Response to "दशम श्री मेहंदीपुर बालाजी गुणगान महोत्सव में झूमी महिलाऐ "
एक टिप्पणी भेजें