
06 जून को संगठन मजबूती को लेकर रालोजपा एवं दलित सेना के कार्यकर्ताओं की बैठक आहूत की गई
06 जून को संगठन मजबूती को लेकर रालोजपा एवं दलित सेना के कार्यकर्ताओं की बैठक आहूत की गई।
राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री, भारत सरकार श्री पशुपति कुमार पारस के द्वारा पार्टी के संगठन विस्तार, सदस्यता अभियान की षुरूआत को लेकर 06 जून 2022 को रालोजपा और दलित सेना के संयुक्त बैठक पार्टी कार्यालय 01, व्हीलर रोड पटना में बुलाई गई है, जिसमें मुख्य रूप से सभी जिलाध्यक्ष, प्रखण्ड अध्यक्ष के अलावे सभी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष भी षामिल होगेे। बैठक का मुख्य उदेष्य संगठन के मजबूती एवं विस्तार और सदस्यता अभियान पर प्रदेश के सभी साथियों का परामर्श लिये जाएगें।
प्रदेष प्रवक्ता ललन कुमार चन्द्रवंषी ने बताया कि इस बैठक में मुख्य रूप से राष्ट्रीय अध्यक्ष के विचारों को और पार्टी के सिद्धांतों को जिला से लेकर प्रखण्ड और गाँवों के आम जनता के बीच पहुँचाने का भी पार्टी कार्यकर्ता करेगें तथा लोजपा के संस्थापक एवं पदम भूषण से सम्मानित गरीबों एवं दलितों के मसीहा स्व0 रामविलास पासवान के सपनों का साकार तथा अधूरें कार्यो के पूरा करने पर बैठक में विचार-विमर्श किया जाएगा।
राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देशानुसार बैठक में मुख्य रूप से पार्टी के सभी माननीय सांसद सदस्य, पूर्व विधायक, विधान परिषद के सदस्य, सभी प्रदेश पदाधिकारी मुख्य रूप से भाग लेगें।
0 Response to " 06 जून को संगठन मजबूती को लेकर रालोजपा एवं दलित सेना के कार्यकर्ताओं की बैठक आहूत की गई"
एक टिप्पणी भेजें