
रोटरी पटना सिटी सम्राट ने 250 जरूरतमंदो के बीच किया भोजन वितरित
रोटरी पटना सिटी सम्राट ने 250 जरूरतमंदो के बीच किया भोजन वितरित
पटना : रोटरी पटना सिटी सम्राट द्वारा आज एसबीआई मेन ब्रांच, गांधी मैदान, पटना के पास 250 असहाय लोगों को मुफ्त भोजन का पैकेट वितरण किया गया. अध्यक्ष सुधीर प्रभात ने बताया कि भूखों को भोजन कराना सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है. इस नेक कार्य को "साईं की रसोई" के माध्यम से सम्पन्न किया गया. इस कार्य में शामिल प्रमुख सदस्यो में क्लब अध्यक्ष रो सुधीर प्रभात, सचिव रो संजय कु सिन्हा, कोषाध्यक्ष रो प्रमोद कुमार,रो राजेश कुमार, रो विनय कुमार,रो रामकुमार, रो चंचला सिन्हा,रो शालिनी,रो मंजू सिन्हा, रो संगीता कुमारी आदि मौजूद थे.
0 Response to "रोटरी पटना सिटी सम्राट ने 250 जरूरतमंदो के बीच किया भोजन वितरित "
एक टिप्पणी भेजें