Advertisment

Advertisment
श्रीकृष्ण विज्ञान केंद्र, गाँधी मैदान के सभागार में फेसेस विरासत उत्सव 2022 का समापन समारोह आयोजित किया गया

श्रीकृष्ण विज्ञान केंद्र, गाँधी मैदान के सभागार में फेसेस विरासत उत्सव 2022 का समापन समारोह आयोजित किया गया

बिहार के विविध राग

आज दिनांक 20 मई 2022 को श्रीकृष्ण विज्ञान केंद्र, गाँधी मैदान के सभागार में फेसेस विरासत उत्सव 2022 का समापन समारोह आयोजित किया गया, जिसमें ‘बिहार के विविध राग नामक कार्यक्रम में पटना के सात विद्यालयों ने लोक नृत्य और गीत का कार्यक्रम प्रस्तुत किया।



मुख्या अतिथि और जज के के रूप में प्रसिद्द विद्वान् और संस्कृति कर्मी (बलचनमा सीरियल के लेखक) श्री शिवनारायण झा कुणाल उपस्थित थे। अन्य अतिथियों में पटना संग्रहालय पटना के अपर निदेशक डॉ. विमल तिवारी, बुद्ध स्मृति उद्यान के डॉ. नीतू तिवारी, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण पटना सर्किल के डॉ. डी. एन. सिन्हा (पूर्व अधीक्षण पुरातत्वविद) एवं फेसेस की अध्यक्ष डॉ. रूचि शरण और पर डॉ. कामेश्वर प्रसाद, पूर्व विभागाध्यक्ष, इतिहास विभाग पटना विश्वविद्यालय विशिष्ट अतिथि के रूप मेंउपस्थित रहे। 

विजेताओं का वर्णन इस प्रकार है:

पारंपरिक नृत्य के वर्ग में:

प्रथम पुरस्कार : डी. ए. वी. विद्यालय पटना (सामा चकेवा, पावस झिझिया)

द्वितीय पुरस्कार: इंटरनेशनल स्कूल (ICSE) (जाट-जतिन)

तृतीय पुरस्कार: संत करेंस स्कूल, पटना (झिझिया)

सांत्वना पुरस्कार: मिलेनियम वर्ल्ड स्कूल (कजरी)

पारंपरिक गीत के वर्ग में:

प्रथम पुरस्कार : डी. ए. वी. विद्यालय पटना (सोहर, छठ, कजरी)

द्वितीय पुरस्कार: बी. डी. पब्लिक स्कूल, पटना (पूर्वी)

तृतीय पुरस्कार: इंटरनेशनल स्कूल (सीबीएसई) (पूरबी)

सांत्वना पुरस्कार: नोट्रे डेम अकैडमी (बधईया)

विजेताओं को इस अवसर पर अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया। 

कार्यक्रम का उद्घाटन श्री कुणाल ने किया और  धन्यवाद ज्ञापन पटना संग्रहालय के अपर निदेशक  डॉ. विमल तिवारी के द्वारा किया गया।

सभा का सञ्चालन फेसेस की महासचिव सुनिता भारती ने किया। 

श्री कुणाल ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि अनेक सांस्कृतिक परम्पराएँ तो नष्ट हो गयीं किन्तु जो आज की पीढ़ी को यह जिम्मेदारी लेनी होगी कि हमारी संस्कृति और अधिक विलुप्त ण हो। ऐसे कार्यक्रम का यही महत्व है।  

कार्यक्रम के दौरान नृत्य गीत मंडलियों के छात्रों से श्री कुनाल ने नृत्य गीत ओउर परंपरा से सम्बंधित प्रश्न भी किये।

इस अवसर पर वाच एंड विन यक्षिणी के विजेताओं को भी पुरस्कृत किया गया।

Result of Watch & Win Yakshini

First Prize: Notre Dame Academy; Second Prize: D A V Public School; Third Prize: Millennium World School; Fourth Prize (Consolation 1) : St Karen’s Secondary School; Fifth Prize (Consolation2) : Army Public School; Sixth Position: B. D. Public School; Seventh Position: International School

फेसेस की ओर से सुश्री आद्या के कजरी गायन से कार्यक्रम की शुरुआत हुई । इस कार्यक्रम में पटना म्युजियम की भी भागीदारी थी। 

 
 

0 Response to "श्रीकृष्ण विज्ञान केंद्र, गाँधी मैदान के सभागार में फेसेस विरासत उत्सव 2022 का समापन समारोह आयोजित किया गया"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article